Samachar Nama
×

परफ्यूम के इस्तेमाल से बच सकते है

आप अपने शरीर पर जितना ज्यादा प्राकृतिक पदार्थ का प्रयोग करोगें वहीं आपको ज्यादा सकुन देगा। नहाने के पानी में गुलाबजल डालकर इस पानी से नहाएं। ऐसा करने पर आपको अलग से किसी परफ्यूम की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप दिनभर तरोताजा और महके हुए रहेंगे।
परफ्यूम के इस्तेमाल से बच सकते है

जयपुर ( स्पोर्टस् डेस्क ) मानव खूबसूरती पाने के लिए क्या-क्या नहीं करते। कभी गोरा बनाने वाली फेयरनेस क्रीम से गोरेपन की उम्मीद तो कभी एंटी एजिंग क्रीम से उम्र को थामने की दरकार। आम तौर पर हम शरीर की दुर्गंध से बचने और तरोताजा महसूस करने के लिए डिओडरेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं।

परफ्यूम के इस्तेमाल से बच सकते है

बता दें कि अपने चेहरे पर तरह-तरह के कॉस्मेटिक की परत चढाने के बावजूद हम उस पर और अधिक प्रयोग करने से बाज नहीं आते हैं। इसी में एक पदार्थ है जो अखसर मानव शरीर की अच्छी खुशबू के लिए प्रयोग करता है। उसे परफ्यूम कहा जाता है। वैसे इसका इस्तेमाल काफी पुराना माना जाता है।

परफ्यूम के इस्तेमाल से बच सकते है

 

मानव को अपने सौन्दर्य के लिए मौसम के बदलते आवरण का भी ध्यान देना चाहिए जानिए सर्दी मौसम में किसे प्रयोग में लाया जाए –

आपको इस बात को ध्यान रखना जरूरी है कि सर्दी के दिनों में त्वचा बेहद रूखी होती है और इसमें नमी का अभाव होता है, जिससे कई बार त्वचा फटने भी लगती है। इस समय त्वचा पर ऐसी कोई भी चीज का इस्तेमाल, जो केमिकलयुक्त हो या सीधा प्रभाव डालती हो, उसका इस्तेमाल करते हैं तो परेशानी का कारण बन सकता है।

परफ्यूम के इस्तेमाल से बच सकते है

बता दें कि रूखी या फटी त्वचा पर डिओ या परफ्यूम का इस्तेमाल जलन पैदा कर सकता है या फिर त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ऐसे डिओ या मिस्ट का उपयोग करना बेहतर होगा, जो नैचुरल हों और उनमें कोई कैमिकल न हों।

परफ्यूम के इस्तेमाल से बच सकते है

आप प्रकृति ने जो आपको उपहार में दिया है उसे भी अजमा कर देख लें जैसे आप घर पर ही सुगंधित फूलों से तैयार नैचुरल इत्र या डिओ का प्रयोग कर सकते हैं। आप चाहें तो नहाने के पानी में गुलाब, मोगरा या चमेली के फूलों की पत्त‍ियों को मिलाएं और इस पानी से स्नान करें। इससे आप सुरक्षित रहेंगे।

परफ्यूम के इस्तेमाल से बच सकते है

आप अपने शरीर पर जितना ज्यादा प्राकृतिक पदार्थ का प्रयोग करोगें वहीं आपको ज्यादा सकुन देगा। नहाने के पानी में गुलाबजल डालकर इस पानी से नहाएं। ऐसा करने पर आपको अलग से किसी परफ्यूम की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप दिनभर तरोताजा और महके हुए रहेंगे। परफ्यूम के इस्तेमाल से बच सकते है

Share this story