Samachar Nama
×

गर्भनिरोधक का इस्तेमाल बन रहा है किशोरियों में डिप्रेशन का कारण

एक नई स्टडी में सामने आया है कि गर्भनिरोधक गोली लेने वाली किशोरियों में अवसाद से जुड़े लक्षणों का खतरा अधिक रहता है। बता दें कि जब से 1962 में ब्रिटेन में यह गोली उपलब्ध हुई है, तब से शोधकर्ता ओरल बर्थ कंट्रोल और मूड के बीच संबंध समझने की कोशिश कर रहे हैं।
गर्भनिरोधक का इस्तेमाल बन रहा है  किशोरियों में डिप्रेशन का कारण

 

जयपुर । आज कल महिलाएं अनचाहे गर्भ से निजात पाने के लिए कई तरह के सब्सिट्यूट ले रही है । जिनमे सबसे ज्यादा गर्भनिरोधक पिल्स चलन में । इसका इस्तेमाल न सिर्र्फ़ आज महिलाय्येन कर रही है बल्कि इसका इस्तेमाल किशोरियाँ भी कर रही है । अनचाहे गर्भ से निजात पाने का महिलाओं को यह सबसे सही और आसान तरीका लगता है ।

गर्भनिरोधक का इस्तेमाल बन रहा है  किशोरियों में डिप्रेशन का कारण

इसमें उनकी गलती भी नहीं है आज जिस तरह से इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है उसमें इससे होने वाले फायदे यानि  अनचाहे गर्भ स्से मुक्ति मिलती है यह बात तो बताई जाती है पर इसे होने वाली गंभीर नुक़सानों की जानकारी नहीं बताई जाती है । जिससे की इसका बुरासर महिलाओं को बाद में भुगतना पड़ता है । आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी देने जा रहे हैं । आइये जानते हैं इस बारे में ।

गर्भनिरोधक का इस्तेमाल बन रहा है  किशोरियों में डिप्रेशन का कारण

एक नई स्टडी में सामने आया है कि गर्भनिरोधक गोली लेने वाली किशोरियों में अवसाद से जुड़े लक्षणों का खतरा अधिक रहता है। बता दें कि जब से 1962 में ब्रिटेन में यह गोली उपलब्ध हुई है, तब से शोधकर्ता ओरल बर्थ कंट्रोल और मूड के बीच संबंध समझने की कोशिश कर रहे हैं।गर्भनिरोधक का इस्तेमाल बन रहा है  किशोरियों में डिप्रेशन का कारण

शोधकर्ताओं ने स्टडी में 16 से 25 साल के बीच की उम्र लड़कियों का शामिल किया। इसके बाद शोधकर्ताओं का कहना था कि गर्भनिरोधक गोली लेने वाली किशोरियों में अन्य की तुलना में अधिक अवसाद से जुड़े लक्षणों का पता चला। इतना ही नही यह आगे चल कर लड़कियों और महिलाओं को माँ ना बन पाने की परेशानी भी उत्पन्न कर देती है ।गर्भनिरोधक का इस्तेमाल बन रहा है  किशोरियों में डिप्रेशन का कारण

एक नई स्टडी में सामने आया है कि गर्भनिरोधक गोली लेने वाली किशोरियों में अवसाद से जुड़े लक्षणों का खतरा अधिक रहता है। बता दें कि जब से 1962 में ब्रिटेन में यह गोली उपलब्ध हुई है, तब से शोधकर्ता ओरल बर्थ कंट्रोल और मूड के बीच संबंध समझने की कोशिश कर रहे हैं। गर्भनिरोधक का इस्तेमाल बन रहा है किशोरियों में डिप्रेशन का कारण

Share this story