Samachar Nama
×

डायमंड रिंग को पहनने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान

खासतौर से देखा जाता है कि कई लोगों द्वारा डायमंड रिंग को हाथ में पहना जाता है, ज्योतिष के अनुसार यही सलाह दी जाती है कि हर किसी को डायमंड सूट करे ये सच नहीं है,क्योंकि ज्योतिष की अपनी कुछ बाते हैं होती है जिनके आधार पर व्यक्ति आधारित इनके महत्व तय होते हैं। अप
डायमंड रिंग को पहनने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान

खासतौर से देखा जाता है कि कई लोगों द्वारा डायमंड रिंग को हाथ में पहना जाता है, ज्योतिष के अनुसार यही सलाह दी जाती है कि हर किसी को डायमंड सूट करे ये सच नहीं है,क्योंकि ज्योतिष की अपनी कुछ बाते हैं होती है जिनके आधार पर व्यक्ति आधारित इनके महत्व तय होते हैं। अप इस बात को इस तरह भी समझ सकते हैं कि किसी जन्म कुंंडली की दशा और उसके ग्रह नक्षत्र से डायमंड रिंग पहने जाने वाल न पहने जाने वाली बाते हैं तय होती हैं।

डायमंड पहने जाने का भला ही आपको शौक हो पर अगर यह आपको सूट नहीं करता तो इसे आपके ऊपर इसका  प्रभाव हो सकता है। आज हम हीरें व डायमंड पहने जाने से जुड़ी ज्योतिष बताने जा रहा है जिनके अनुशरण से आपको लाभ  होगा।

ये राशि वाले हीरा न पहनें
मेष, वृश्चिक,मीन राशि वालों के द्वारा हीरे  को नहीं पहना जाना चाहिए। क्योंकि इऩके द्वारा पहने जाने से यह जीवन में असंमजस ला सकता है।

ऐसे जाने डायमंड लाभ दायक है क्या?
कभी डायमंड को पहने से पहले करीब एक हफ्ते तक उसे अपने पास रखे ले फिर उसे डायमंड रिंग के रुप धारण करें। जिस दौरान आप इस डायमंड को अपने पास रखें, उस समय के दौरान आपकी वर्तमान जीवन की घटनाओं पर गौर करे ं कि इसका आपके पास आना लाभकारी है यह नहीं ,उसी के बाद उसका  धारण किया जाने का निश्चय करें।

ज्योतिष सलाह से पहने रिंग
ज्योतिष शास्त्र के अऩुसार शुक्र ग्रह का सीधा संबंध शुक्र ग्रह से होता है , इस ग्रह के संबंध में कहा जाता है कि यह आपके भाविष्य पर नियंत्रण रखता है । इसलिए इसके धारण किए जाने से पहले ज्योतिष सलाह का आवश्य ही प्रयोग करें ।

विवाह रेखा तय करती है आपके वैवाहिक संबंध को

Share this story