Samachar Nama
×

अमेरिका ने माना ईरानी हमलें में अमेरिकी सैनिक हुए घायल

अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरान के शीर्ष कंमाडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान ने बदला लेते हुए अमेरिकी एयर बेस को निशाना बनाया था और इस भीषण हमलें में अमेरिकी सैनिको के मारे जाने का दावा किया था।लेकिन अमेरिका ने शुरूआती तौर किसी नुकसान से इंकार कर दिया था और अब इस बात का स्वीकार कर लिया है,कि सैनिको को गंभीर चोटे लगी थी।
अमेरिका ने माना ईरानी हमलें में अमेरिकी सैनिक हुए घायल

जयपुर।अमेरिका के इराक में की गई एयर स्ट्राइक में ईरान के शीर्ष कंमाडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद दोनो देशों के बीच तनाव बढ़कर युद्ध स्तर पर आ पहुंचा और इसी के चलते ईरान ने अपने सर्वोच्च सैन्य लीडर की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिकी एयर बेस को निशाना बनाते हुए कई हमले किए थे।जिनमें ईरान ने 80 अमेरिकी सैनिको को मारे जाने का दावा किया था।लेकिन अमेरिका ने किसी भी प्रकार के किसी नुकसान के होने से इंकार कर दिया था।

अमेरिका ने माना ईरानी हमलें में अमेरिकी सैनिक हुए घायलजिसके बाद अब लंबे इंतजार और इंकार के बाद अमेरिका ने इस बात को मान लिया है कि ईरान के रॉकेट अटैक में उसके 34 सैनिक घायल हुए है।इस बात की जानकारी देते हुए अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बताया कि ईरान के द्वारा किए गए अमेरिकी एयर बेस पर हमले में करीब 34 अमेरिकी सैनिकों को सिर में गंभीर चोटे लगी है।

अमेरिका ने माना ईरानी हमलें में अमेरिकी सैनिक हुए घायलईरान ने 8 जनवरी को इराक में मौजूद अमेरिकी एयर बेस को निशाना बनाकर हमला किया था।जिसके बाद अमेरिका ने इस बात का दावा किया था कि अमेरिकी वॉर्निंग सिस्टम के हमले की जानकारी मिलते ही सैनिक पहले ही बंकरों में चले

अमेरिका ने माना ईरानी हमलें में अमेरिकी सैनिक हुए घायलगए थे और सैनिकों को कोई नुकसान नही हुआ है।वहीं अमेरिका से पहले ईरान ने भी यूक्रेन के एक विमान क्रैश को लेकर शुरूआती तौर पर इंकार कर दिया था।इस विमान हादसे में इसमें सवार सभी 176 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों

अमेरिका ने माना ईरानी हमलें में अमेरिकी सैनिक हुए घायलकी मौत हो गई थी।शुरूआत तौर पर मना करने के बाद ईरान ने अपनी सेना की गलती मानते हुए इस हादसे को स्वीकार किया कि यह ईरानी रॉकेट से गलती से मार गिराया गया था।

अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरान के शीर्ष कंमाडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान ने बदला लेते हुए अमेरिकी एयर बेस को निशाना बनाया था और इस भीषण हमलें में अमेरिकी सैनिको के मारे जाने का दावा किया था।लेकिन अमेरिका ने शुरूआती तौर किसी नुकसान से इंकार कर दिया था और अब इस बात का स्वीकार कर लिया है,कि सैनिको को गंभीर चोटे लगी थी। अमेरिका ने माना ईरानी हमलें में अमेरिकी सैनिक हुए घायल

Share this story