Samachar Nama
×

Tiktok Wechat ban: अमेरिका में आज से Tik Tok और WeChat बैन, ये है बड़ी वजह

राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अमेरिका ने टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। रविवार यानी 20 सितंबर से कॉमर्स डिपार्टमेंट इन दोनों एप की डाउनलडिंग बैन कर सकता है। अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस का कहना है कि सुरक्षा कारणों को लेकर ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।
Tiktok Wechat ban: अमेरिका में आज से Tik Tok और WeChat बैन, ये है बड़ी वजह

राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अमेरिका ने टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। रविवार यानी 20 सितंबर से कॉमर्स डिपार्टमेंट इन दोनों एप की डाउनलडिंग बैन कर सकता है। अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस का कहना है कि सुरक्षा कारणों को लेकर ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। इन दोनों ऐप के जरिए अमेरिकी नागरिकों के पर्सनल डेटा को चुराया जा रहा है। अमेरिका ने इन ऐप पर प्रतिबंध लगाने को लेकर एक आदेश जारी किया है।

Tiktok Wechat ban: अमेरिका में आज से Tik Tok और WeChat बैन, ये है बड़ी वजह

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी वी-चैट और टिक-टॉक को बैन करने की बात कह चुके हैं। ट्रम्प का कहना है कि ऐसे ऐप देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। ट्रम्प के इस ऐलान के बाद अमेरिका और चीन के बीच तल्खी बढ़ गई है। वहीं टिकटॉक ने कहा है कि ट्रम्प ने फिर से चुनाव जीतने के लिए चीन विरोधी हवा को आग देने के लिए ऐसा कदम उठाया है। टिकटॉक ने कहा कि 3 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प के दोबारा चुने जाने के लिए चीन विरोध अभियान चलाया जा रहा है। वह इसी का हिस्सा है।

Tiktok Wechat ban: अमेरिका में आज से Tik Tok और WeChat बैन, ये है बड़ी वजह

ट्रंप ने अपने 6 अगस्त के एक कार्यकारी आदेश में टिकटॉक पर बैन लगाते हुए कहा था कि 90 दिन में या तो अपना कारोबार अमेरिका से समेट ले या फिर अपने कारोबार को किसी अमेरिकी कंपनी को बेच दे। ट्रम्प ने कहा कि चीन से कारोबार के दरवाजे बंद कर दिए हैं। इसकी वजह कोरोना संक्रमण चीन से पूरी दुनिया में फैला है।

Read More…
Film City Noida: CM योगी का बड़ा ऐलान, यूपी में बनाएंगे देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी
NIA Arrests Terrorists: एनआईए की बंगाल और केरल में छापेमारी, अलकायदा के 9 आतंकी गिरफ्तार

Share this story