Samachar Nama
×

3000 टन Gold पर सरकार की निगाहें

उत्तर प्रदेश में सोने का भंडार मिलने की बड़ी खबर सामने आई है। सोनभद्र की पहाड़ियों में 3 हजार टन सोने का भंडारों पर सरकार की पैनी नजर बनी हुई है। अब सरकार सोने के भंडार की नीलामी की प्रक्रिया पर कार्रवाई शुरू करने जा रही है। इसके लिए सरकार की तरफ से 7 सदस्य टीम का गठन किया गया है।
3000 टन Gold पर सरकार की निगाहें

उत्तर प्रदेश में सोने का भंडार मिलने से लोगों में उत्साह बना हुआ है। सोनभद्र की पहाड़ियों में 3 हजार टन सोने का भंडार मिलने की खबर सामने आई है। अब सरकार सोने के भंडार की नीलामी की प्रक्रिया को लेकर कार्रवाई शुरू करने जा रही है। सोने की खान को लेकर सरकार की तरफ से 7 सदस्य टीम का गठन किया गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि सोने के ब्लॉकों की जल्द ही नीलामी शुरू हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार, सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के हरदी गांव और दुध्धी तहसील के महुली गांव के पहाड़ों में सोने का भंडार मिलने से सरकार सतर्क हो गई है। सोन पहाड़ी क्षेत्र में 2943.25 टन सोने की खान मिली है। वहीं हरदी इलाके की पहाड़ी में 646.15 किलो ग्राम सोने का भंडार मिलने से लोगों के लिए कोतुहल का विषय बन गया है।

सोनभद्र् में सोने का भंडार मिलने से सरकार ने निलामी प्रक्रिया को शुरू करने के लिए 7 सदस्यीयच टीम का गठन किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार ई-टेंडरिंग के जरिए ब्लॉकों को नीलाम किया जाएगा। सात सदस्यीय टीम सोनभद्र के पूरे क्षेत्र की जियो टैगिंग करेगी। इसके बाद टीम 22 फरवरी 2020 तक अपनी रिपोर्ट भूतत्व एंव खान निदेशालय लखनऊ के सामने पेश करेगी। सोनभद्र के फुलवार थाना क्षेत्र में सोने के साथ दो स्थानों पर पोटाश, लोह अयस्क और  सिलीमैनाइट के भंडार भी मिले हैं। ऐसे में सरकार के लिए सोने सहित की चीजों के भंडार मिलने से बड़ी उपलब्धी है। अहब सरकार सोने के भंडारों पर निलामी को लेकर प्रक्रिया को शुरू करने जा रही है।

उत्तर प्रदेश में सोने का भंडार मिलने की बड़ी खबर सामने आई है। सोनभद्र की पहाड़ियों में 3 हजार टन सोने का भंडारों पर सरकार की पैनी नजर बनी हुई है। अब सरकार सोने के भंडार की नीलामी की प्रक्रिया पर कार्रवाई शुरू करने जा रही है। इसके लिए सरकार की तरफ से 7 सदस्य टीम का गठन किया गया है। 3000 टन Gold पर सरकार की निगाहें

Share this story