Samachar Nama
×

Delhi Polls 2021: करारी हार पर केंद्रीय मंत्री की सफाई, जिस पार्टी की सीट थी उसे वापस मिली….

दिल्ली में नगर निगम उपचुनाव के सभी पांच सीटों पर बीजेपी का सूपडा साफ हो गया है।आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। बीजेपी की हार पर सफाई देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का बड़ा बयान आया है। जावड़ेकर ने कहा कि जिस पार्टी
Delhi Polls 2021: करारी हार पर केंद्रीय मंत्री की सफाई, जिस पार्टी की सीट थी उसे वापस मिली….

दिल्ली में नगर निगम उपचुनाव के सभी पांच सीटों पर बीजेपी का सूपडा साफ हो गया है।आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। बीजेपी की हार पर सफाई देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का बड़ा बयान आया है। जावड़ेकर ने कहा कि जिस पार्टी की सीट थी उसे वापस मिल गई है। उनके इस बयान का सोशल मीडिया में लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

Delhi Polls 2021: करारी हार पर केंद्रीय मंत्री की सफाई, जिस पार्टी की सीट थी उसे वापस मिली….मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिसकी जो सीट थी वो उसके पास चले गए। इसमें क्या हुआ। मंत्री के बयान पर नवीन नंदन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है इनको इतना भी नहीं पता शालीमार सीट बीजेपी की थी और वो सीट आम आदमी पार्टी ने जीत ली। बता दें कि दिल्ली का पांच नगर निगमों में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं एक वार्ड में कांग्रेस को जीत मिली है। इनमें से चार वार्ड रोहिणी-सी, त्रिलोकपुरी, शालीमार और कल्याणपुरी पर आम आदमी पार्टी ने परचम लहराया है। वहीं चौहान बांगर सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। दूसरी तरफ बीजेपी अपनी एक भी सीट नहीं बचा सकी हैं।

Delhi Polls 2021: करारी हार पर केंद्रीय मंत्री की सफाई, जिस पार्टी की सीट थी उसे वापस मिली….

दिल्ली के शालीमार बाग (उत्तर), रोहिणी-सी, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी में AAP उम्मीदवारों ने जीती और चौहान बांगर वार्ड में कांग्रेस के उम्मीदवार जुबैर अहमद चौधरी को जीत मिली निकाय उपचुनाव की पांच में से 4 सीटें जीतने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों के 5 में से 4 सीटें मिलना बहुत बड़ी जीत है।

Share this story