Samachar Nama
×

यूनिसेफ की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, दुनिया के 80 करोड़ बच्चों के खून में घुल रहा सीसा

बच्चों को लेकर कई रिपोर्ट प्रकाशित होती है। बच्चोें में होने वाले रोगों के बारे में कई बड़े खुलासे होते हैं। ऐसा ही यूनिसेफ की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि दुनियाभर के तीन चौथाई मासूम सीसे के जहर के साथ जीने को मजबूर हैं। बच्चों के
यूनिसेफ की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, दुनिया के 80 करोड़ बच्चों के खून में घुल रहा सीसा

बच्चों को लेकर कई रिपोर्ट प्रकाशित होती है। बच्चोें में होने वाले रोगों के बारे में कई बड़े खुलासे होते हैं। ऐसा ही यूनिसेफ की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि दुनियाभर के तीन चौथाई मासूम सीसे के जहर के साथ जीने को मजबूर हैं। बच्चों के साथ हो रहे इस घिनौने अपराध को लेकर यूनिसेफ ने आवाज उठाई है। बड़ी संख्या में बच्चों के सीसे से प्रभावित होने का बडा कारण एसिड बैटरियों के निस्तारण में हो रही लापरवाही को माना है। इन रिस्काइल की सही से व्यवस्था नहीं होना भी इसकी एक वजह है।

यूनिसेफ की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, दुनिया के 80 करोड़ बच्चों के खून में घुल रहा सीसा

यूनिसेफ और प्योर अर्थ की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के करीब 80 करोड़ बच्चों के खून में इसकी वजह से जहरीला सीसा धातु का स्तर 5 माक्रोग्राम प्रति डेसीलीटर है। बच्चों की जितनी संख्या बताई गई है उसके हिसाब से तो दुनिया का हर तीसरा बच्चा सीसे के जहर के साथ जीने को मजबूर हो रहा है। यूनिसेफ ने आगाह किया है कि खून में सीसा धातुके इतने स्तर पर मेडिकल उपचार की खासी आवश्यकता होती है।यूनिसेफ ने इस लापरवारी को लेकर इसको तत्काल बंद करने की अपील की है।

यूनिसेफ की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, दुनिया के 80 करोड़ बच्चों के खून में घुल रहा सीसा

यूनिसेफ की रिपोर्ट दावा किया गया है कि इनमें से आधे बच्चे दक्षिण एशियाई देशों के हैं जो इस जहर के मजबूरन शिकार हो रहे हैं। रिपोर्ट में पांच देशों का जिक्र किया गया है। इनमें घाना का अगबोग्बलोशी, इंडोनेशियाका पेसारियाना, बांग्लादेश का कठोगोरा, जियार्जिया का तिबलिसी और मैक्सिको का मोरोलॉस प्रांत शामिल है। इस तरह की आय वाले देशों में बेटरियों के सही निस्तारण की व्यवस्था नहीं है। इन देशों में वाहनों की बढ़ती संख्या के साथ बैटरियों का कचरा काफी निकल रहा है।

Read More…
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक रोक, सफर के लिए करना पड़ेगा और इंतजार
अमेरिकी राष्ट्रपति ने TikTok पर दिया बड़ा बयान, कहा-जल्द लग सकता है प्रतिबंध

Share this story