कोरोना वायरस के कहर के बीच गास्वकर ने बताया कैसे हो आईपीएल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप तमाम खेल प्रतियोगिताओं पर असर डाल रहा है और इससे अब आईपीएल भी अछूता नहीं है। जी हां कोरोना वायरस के चलते आईपीएल पर खतरा मंडरा गया है । 29 मार्च से लीग का आयोजन होना है और उससे पहले यह सवाल है कि क्या आईपीएल का आयोजन होगा या नहीं? बता दें कि लीग को आयोजन कराने का अहम फैसला गवर्निंग काउंसिल में लिया जाएगा
कोरोना वायरस की आशंका के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को टीम से निकाला

और उससे पहले पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बताया है कि आईपीएल का आयोजन किस तरह हो सकता है। गावस्कर ने साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता में हुए टेस्ट मैच का हवाला देते हुए कहा – ऐसा उदाहरण हमारे सामने है जब भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला गया था तब सचिन तेंदुलकर के रन आउट होने को लेकर दर्शक उग्र हो गए थे जिसके बाद खाली स्टेडियम में मैच पूरा करने का फैसला लिया गया ।
साथ ही गावस्कर ने कहा मुझे लगता है कि जब पहले ऐसा हो चुका है तो दोबारा भी ऐसा हो सकता है। सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि सभी के लिए जो उचित है, वही कदम उठाया जाना चाहिए। अगर खाली स्टेडियम में खेलना सभी के लिए सही है तो ऐसा ही होना चाहिए। जब तक ये खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, ब्रॉडकास्टर्स, कैमरापर्सन के लिए जोखिम भरा नहीं है तो खाली स्टेडियम में मैच खेलने में कोई समस्या नहीं है।
कोरोना वायरस की आशंका के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को टीम से निकाला

आप जानते हैं कि आईपीएल को लाखों लोग टीवी पर देखते हैं जबकि मैदान की क्षमता के हिसाब से 30 से 40 हजार दर्शक स्टेडियम में इसका लुफ्त उठाते हैं। बेशक एक क्रिकेटर के तौर पर आप दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में ही खेलना चाहते हैं लेकिन अगर ये जोखिम भरा है तो फिर खाली स्टेडियम में खेला जाना चाहिए । बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खेल मंत्रालय ने एडवाइजारी जारी करके निर्देश दिए हैं कि किसी भी खेल प्रतियोगिता में दर्शक शामिल नहीं होंगे । ऐसे में आईपीएल का आयोजन भी दर्शकों से खाली मैदान में किया जा सकता है। 
हार्दिक पांड्या के 20 छक्कों को लेकर हुआ यह बड़ा खुलासा

