Samachar Nama
×

रांची टेस्ट में उमेश यादव ने बल्ले किया कमाल, खेली ताबड़तोड़ पारी

रांची टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उमेश यादव ने बल्ले से कमाल करके दिखाया । उमेश यादव ने 10 गेंदों में 31 रन बनाए । उमेश यादव ने यहां 310 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा का स्ट्राइक रेट है। बता दें कि उमेश यादव ने अपनी इस पारी में पांच छक्के लगाए। भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाए।
रांची टेस्ट में उमेश यादव ने बल्ले  किया कमाल, खेली ताबड़तोड़ पारी

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) अक्सर अपनी गेंदबाज़ी से सबका ध्यान खींचने वाले उमेश यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट में बल्ले से अपना जलवा दिखाया। बता दें कि बीते दिन रांची में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मुकाबले में उमेश यादव निचले क्रम के लिए बल्लेबाज़ी करने आए जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के जॉर्जे लिंडे की जमकर धुनाई की । उमेश यादव ने मैदान पर आते ही शुरुआती दो गेंदों पर ही दो लगातार छ्क्के जड़े।रांची टेस्ट में उमेश यादव ने बल्ले  किया कमाल, खेली ताबड़तोड़ पारी यहां 10 गेंदों में 31 रन बनाते हुए उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज़ बन गए । उमेश यादव ने 310 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा का स्ट्राइकरेट है जिसने कम से कम गेंदों का सामना किया है रांची टेस्ट में उमेश यादव ने बल्ले  किया कमाल, खेली ताबड़तोड़ पारी उमेश यादव से पहले कोई भी खिलाड़ी दस गेंद खेलने के बाद रन नहीं बना पाया है। उमेश यादव ने अपने सभी छक्के जॉर्ज लिंडे के खिलाफ ही जड़े । मुकाबले में 10 गेंदों में धुआंधार 31 रन बनाते हुए उमेश यादव ने पांच जोरदार छक्के लगाए । इस पारी में उमेश यादव ने सिर्फ एक सिंगल लिया ।

रांची टेस्ट में उमेश यादव ने बल्ले  किया कमाल, खेली ताबड़तोड़ पारी उमेश यादव ने लिंडे की आठ और डेन पीट की गेंदों का सामना किया, इसमें पीट की गेंद पर केवल 1 रन ही बना जबकि बाकि 30 रन लिंडे की गेंदों पर आए। वैसे मुकाबले में उमेश यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी मजा लेते हुए कप्तान विराट कोहली भी नजर आए।भारतीय टीम ने पहली पारी में 9विकेट पर 497 रन बनाए हैं। यही नहीं भारतीय टीम आखिरी टेस्ट में शुरुआत से ही मजबूत स्थिति में आ गई है।रांची टेस्ट में उमेश यादव ने बल्ले  किया कमाल, खेली ताबड़तोड़ पारी

रांची टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उमेश यादव ने बल्ले से कमाल करके दिखाया । उमेश यादव ने 10 गेंदों में 31 रन बनाए । उमेश यादव ने यहां 310 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा का स्ट्राइक रेट है। बता दें कि उमेश यादव ने अपनी इस पारी में पांच छक्के लगाए। भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाए। रांची टेस्ट में उमेश यादव ने बल्ले किया कमाल, खेली ताबड़तोड़ पारी

Share this story