Samachar Nama
×

बाला से बचे सनी सिंह उजड़ा चमन के पक्ष में आया कोर्ट का फैसला

बॉलीवुड की फिल्म बाला और उजड़ा चमन को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है।उजड़ा चमन के सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद अब नया फैसला लिया गया है।जिसकी मानें तो ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी तो वही आयुष्मान की बाला को 7 नवंबर को ही रिलीज होने दिया जाएगा।दोनों फिल्मों की कहानी एक जैसी है जिससे नुकसान होना जाहिर है।
बाला से बचे सनी सिंह उजड़ा चमन के पक्ष में आया कोर्ट का फैसला

बॉलीवुड के गलियारों में पिछले काफी समय से उजड़ा चमन और बाला को लेकर बवाल मचा हुआ था फिल्मों की कहानी पोस्टर और ट्रेलर सामने आने के बाद फिल्मों के क्लैश को लेकर मेकर्स लगातार आमने-सामने हो रहे थे।जहां एक जैसा कंटेट लेकर आए बाला के मेकर्स ने अपनी फिल्म की सेफ्टी के लिए इसे उजड़ा चमन को पूरी तरह से कॉम्पिटिशन दिया तो वही अब उजड़ा चमन के फिल्म मेकर्स ने भी उन्ही की चाल अपना ली।बाला से बचे सनी सिंह उजड़ा चमन के पक्ष में आया कोर्ट का फैसला

अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में तैयार हुई उजड़ा चमन में सनी सिंह को कास्ट किया गया है जो बाला के आयुष्मान से पूरी तरह से मैच खा रहे है।इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि  एक इंसान जो उम्र के तीसवें पड़ाव पर है और गंजेपन का शिकार होने लगता है।वही बाला का ट्रेलर देख उसकी स्टोरी भी इससे मैच खा रही है।जिसके बाद मेकर्स के बीच में तनातनी मची हुई है।बाला से बचे सनी सिंह उजड़ा चमन के पक्ष में आया कोर्ट का फैसला

दरअसल पहले बाला की रिलीज डेट 22 नवंबर रखी गई थी।वही उजड़ा चमन 8 नवंबर को रिलीज होने वाली थी।बाद में दिनेश विजान ने फिल्म बाला की रिलीज डेट 7 नवंबर कर दी और यही से शुरु हुआ फिल्मों के क्लैश और कोर्ट कचहरी का मामला।काफी समय तक चले इस मुकदमे को लेकर अब फैसला सामने आ गया है।जिससे उजड़ा चमन स्टार कास्ट काफी खुश है तो वही बाला को इससे निराशा और थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।बाला से बचे सनी सिंह उजड़ा चमन के पक्ष में आया कोर्ट का फैसला

बात यदि फैसले की करें तो अब उजड़ा चमन 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। उजड़ा चमन के मेकर्स ने 1 नवंबर को फिल्म रिलीज करने की तैयारी कर ली है। मतलब फिल्म अब एक हफ्ते पहले ही आ जाएगी। वहीं इसके अलावा फिल्म का पोस्टर भी आ चुका है और कंफर्म हो गया है कि फिल्म अब 1 नवंबर को ही आएगी। बता दें इससे पहले ही निर्देशक अभिषेक पाठक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके ‘बाला’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका में कहा गया कि ‘बाला’ फिल्म के मेकर्स दिनेश विजान ने कॉपी राइट्स का उल्लंघन किया है। सुप्रीम कोर्ट 4 नवंबर को याचिका पर सुनवाई करेगा। ऐसे में अब फिल्म का ये फैसला काफी सटीक तय लग रहा है।बाला से बचे सनी सिंह उजड़ा चमन के पक्ष में आया कोर्ट का फैसला

बॉलीवुड की फिल्म बाला और उजड़ा चमन को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है।उजड़ा चमन के सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद अब नया फैसला लिया गया है।जिसकी मानें तो ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी तो वही आयुष्मान की बाला को 7 नवंबर को ही रिलीज होने दिया जाएगा।दोनों फिल्मों की कहानी एक जैसी है जिससे नुकसान होना जाहिर है। बाला से बचे सनी सिंह उजड़ा चमन के पक्ष में आया कोर्ट का फैसला

Share this story