Samachar Nama
×

madhya pradesh में 24 घंटों में कोरोना के ढाई हजार नए मामले आए

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज नया कीर्तिमान बन रहा है। बीते 24 घंटों में लगभग ढाई हजार नए मामले सामने आए, जिसके साथ कुल मरीजों की संख्या साढ़े 90 हजार को पार कर गई है। वहीं मौत का आंकड़ा अब 1791 हो गया है। राज्य में कोरोना से हर रोज
madhya pradesh में 24 घंटों में कोरोना के ढाई हजार नए मामले आए

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज नया कीर्तिमान बन रहा है। बीते 24 घंटों में लगभग ढाई हजार नए मामले सामने आए, जिसके साथ कुल मरीजों की संख्या साढ़े 90 हजार को पार कर गई है। वहीं मौत का आंकड़ा अब 1791 हो गया है। राज्य में कोरोना से हर रोज निकलने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तो एक दिन में दो हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों में 2483 मरीज बढ़े हैं। कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 90 हजार 730 हो गई है। इंदौर में बीते 24 घंटों में 379 मरीज सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या अब 17 हजार 161 हो गई है। वहीं भोपाल में 244 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 13 हजार 431 हो गई है। इसके अलावा ग्वालियर में 185 और जबलपुर में 227 मरीज मिले हैं।

कोरोना से जहां एक ओर बीमारों की संख्या बढ़ रही है, वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 29 मरीजों की मौत हुई है। इससे मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 1791 हो गई है। वहीं 24 घंटों में 1713 मरीज अस्पतालों से स्वस्थ्य होकर घर लौटे। राज्य में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हजार 228 हो गई है। अब तक 67 हजार 711 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story