Samachar Nama
×

वजन कम करने में सहायक होती है हल्दी वाली चाय

जयपुर। आजकल मोटापे को लेकर ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। अगर आप भी अपना वजन कम करने को लेकर स्ट्रगल कर रहे हैं तो आपके लिए हम एक रामबाण इलाज लेकर आये है। बता दें कि हल्दी से बनी हुई चाय आपका वजन कम करने में बेहतर साबित हो सकती है। एक रिसर्च में ये
वजन कम करने में सहायक होती है हल्दी वाली चाय

जयपुर। आजकल मोटापे को लेकर ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। अगर आप भी अपना वजन कम करने को लेकर स्ट्रगल कर रहे हैं तो आपके लिए हम एक रामबाण इलाज लेकर आये है। बता दें कि हल्‍दी से बनी हुई चाय आपका वजन कम करने में बेहतर साबित हो सकती है। एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि हल्दी आपके बैली फैट को भी कम करता है। अगर आप रोजाना दो कप टर्मरिक टी अपने रूटीन में शामिल करें तो बस 10 दिन में आपका वजन कम हो जायेगा।

वजन कम करने में सहायक होती है हल्दी वाली चाय

आपको बता दें कि ब्लड शुगर को रेग्युलेट करने के साथ ही टर्मरिक टी आपके डाइजेशन के लिए भी बेहतर साबित होती है और जब डाइजेशन बेहतर होता है तो वेट लॉस प्रक्रिया तेजी से काम करने लगती है। दरअसल टर्मरिक एंटी इनफ्लेमेटरी से भरा होता है और ये फैट सेल को बढ़ने नहीं देता। एक्सरसाइज के साथ टर्मरिक में पाया जाने वाला कंपाउंड वेट लॉस को और तेज कर देता है।

 वजन कम करने में सहायक होती है हल्दी वाली चाय

मेटाबोलिक सिंड्रोम भी आपके वजन को बढ़ाने का कारण बनता है। चयापचय में परिवर्तन आने की वजह से पेट क्षेत्र के आसपास वसा संचय हो जाता है। हल्दी वाली चाय का सेवन इस समस्या को रोकने में मदद करती है। इसके अलावा, यह कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड के स्तर और रक्त शर्करा के स्तर को भी कम करने में भी मदद करता है।

 वजन कम करने में सहायक होती है हल्दी वाली चाय

एक सॉसपैन में पानी लें और चुटकी भर हल्दी और अदरक डाल कर उबालें। जब ये उबल जाए तो इसे आंच से उतार कर ठंडा करे और रूम टेंम्परेचर पर आने पर इसे पीएं। अदरक आपकी भूख को कम करेगा और साथ ही हल्दी आपके मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाएगी।

 

Share this story