Samachar Nama
×

ऑक्सीजन की कमी से युक्त ट्यूमर फैलाते हैं कैंसर की बीमारी को ज्यादा

हाल ही में हुए एक शोध मे न यह खबर आई है की हमारे शरीर में बन रहे कैंसर के ट्यूमर को हम खुद ही बढ़ावा देते रहे हैं हमारे शरीर में ऑक्सीज़न की कमी कर के । जी हाँ दरअसल हमारे शरीर में में हुई ऑक्सीज़न की कमी ट्यूमर के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होती है । ऑक्सीज़न की कमी युक्त ट्यूमर कैंसर कोशिकाएं , कैंसर को फैलाने का काम करती है ।
ऑक्सीजन की कमी से युक्त ट्यूमर फैलाते हैं कैंसर की बीमारी को ज्यादा

 

जयपुर । कैंसर की बीमारी कोई आम बीमारी नहीं है इस बात को आज बच्चा भी जानता है । यह वह बीमारी है जिसका इलाज़ पूरी तरह अभी तk  संभव नहीं हो पाया है ऊपर से इसके रोगियों की तादाद इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है की ऐसा लग रहा है की इस बीमारी के रोगी किसी संक्रामण से बीमार पड़ रहे हैं । यह बीमारी सर्दी खांसी जुकाम जैसी बीमारी की तरह इस बीमारी की गिरफ़्स्त में आ रहे हैं ।ऑक्सीजन की कमी से युक्त ट्यूमर फैलाते हैं कैंसर की बीमारी को ज्यादा

आज हम आपको इस बीमारी के एक और बड़े तथ्य के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसकोजानकार ना सिर्फ आप हैरान होंगे बल्कि आज से ही खुद को एक्टिव कर लेंगवे इस बीमारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए । आइए जानते हैं की क्या है वह खबवार जो आपको कर सकती है और भी परेशान ।ऑक्सीजन की कमी से युक्त ट्यूमर फैलाते हैं कैंसर की बीमारी को ज्यादा

हाल ही में हुए  एक शोध मे न यह खबर आई है की हमारे शरीर में बन रहे कैंसर के ट्यूमर को हम खुद ही बढ़ावा देते रहे हैं हमारे शरीर में ऑक्सीज़न  की कमी कर के । जी हाँ दरअसल हमारे शरीर में में हुई ऑक्सीज़न की कमी ट्यूमर के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होती है । ऑक्सीज़न की कमी युक्त ट्यूमर कैंसर कोशिकाएं , कैंसर को फैलाने का काम करती है ।ऑक्सीजन की कमी से युक्त ट्यूमर फैलाते हैं कैंसर की बीमारी को ज्यादा

यह परेशानी खास कर भुखमरी के कारण होती है और ज्यादा तर फेफड़ों और ब्रेन में होती है । खाना हमारे शरीर को ऑक्सीज़न सपलाय करता है और जब अप भूखे रहते  हैं तो शरीर को ठीक से पोषण नहीं मिल पाता है जिसके कारण इस तरह के त्यमर्स को मौका मिल जाता है अपना काम करने का ।

ऑक्सीजन की कमी से युक्त ट्यूमर फैलाते हैं कैंसर की बीमारी को ज्यादा

हाल ही में हुए  एक शोध मे न यह खबर आई है की हमारे शरीर में बन रहे कैंसर के ट्यूमर को हम खुद ही बढ़ावा देते रहे हैं हमारे शरीर में ऑक्सीज़न  की कमी कर के । जी हाँ दरअसल हमारे शरीर में में हुई ऑक्सीज़न की कमी ट्यूमर के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होती है । ऑक्सीज़न की कमी युक्त ट्यूमर कैंसर कोशिकाएं , कैंसर को फैलाने का काम करती है । ऑक्सीजन की कमी से युक्त ट्यूमर फैलाते हैं कैंसर की बीमारी को ज्यादा

Share this story