Tribhanga Film: डिजिटल डेब्यू कर रही अभिनेत्री काजोल, आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही पहली फिल्म त्रिभंगा
कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफार्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार डिजिटल की दुनिया में कदम रख रहे है। पिछले साल बॉलीवुड के कई कलाकारों ने डिजिटल दुनिया में वेब सीरीज और फिल्मों के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया था। अब इस लिस्ट में एक और अभिनेत्री का नाम शामिल होने वाला है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल भी जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर कदम रखने वाली है। अभिनेत्री काजोल अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं।
काजोल की फ़िल्म त्रिभंगा आज यानी 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है। फ़िल्म त्रिभंगा में अभिनेत्री काजोल के अलावा तन्वी आज़मी और मिथिला पाल्कर एक साथ नजर आने वाली है। ये तीनों कलाकार मां बेटी और नानी के रोल में नजर आने वाली है। कजोल फ़िल्म त्रिभंगा के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रही है। जिसका अंदाज़ा सोशल मीडिया में उनकी पोस्ट से चलता है।
बीते दिन यानी गुरूवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए काजोल ने लिखा कि, इस बार पॉपकॉर्न के साथ नही, बेसन के लड्डू के साथ मूवी देखूंगी। त्रिभंगा के साथ सिर्फ़ काजोल नहीं इसकी निर्देशक रेणुका शहाणे भी बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही हैं।
फ़िल्म त्रिभंगा का निर्देशन रेणुका शहाणे ने किया है। जिसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है। कुछ समय पहले फिल्म का पोस्टर, टीजर और ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसको दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसकी कहानी तीन महिलाओं पर आधारित है।
जल्द ही ऑफ एयर होने वाला टीवी का फेमस शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा
Kangana Ranaut: कंगना रनौत की नई फिल्म का ऐलान होते ही लेखक ने लगाया चोरी का आरोप

