Samachar Nama
×

कैंसर रोगियों के लिए बड़ी खबर अब एक और दावा की नही खोज

दुनियाभर में जिस कैंसर से सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत होती है वह है- ब्रेस्ट कैंसर। ऐसे में DS-8201 दवा के इस्तेमाल से ब्रेस्ट कैसंर का शक्तिशाली और टार्गेटेड ट्रीटमेंट हो पाएगा। कीमोथेरपी में जहां शरीर में मौजूद कैंसर सेल्स के साथ-साथ हेल्दी सेल्स को भी नुकसान पहुंचता है। वहीं, इस दवा की खासियत ही ये है कि यह दवा बिना नॉर्मल और हेल्दी सेल्स को नुकसान पहुंचाए सिर्फ कैंसर वाले सेल्स को टार्गेट करती है।
कैंसर रोगियों के लिए बड़ी खबर अब एक और दावा की नही खोज

जयपुर । कैंसर की बीमारी बहुत ही गंभीर बीमारी का नाम है । यह जानलेवा बीमारी का नाम है । यह बात तो हम सभी जानते हैं । आज जिधर भी देखो उधर ही कोई न कोई है जो की कैंसर की बीमारी से ग्रसित हैं । केनसा की बीमारी बहुत ही तेज़ी से फैलती जा  रही है । कई लोग इस के कारण मर चुके हैं और कई लोग गंभीर जंग लड़ रहे हैं ।कैंसर रोगियों के लिए बड़ी खबर अब एक और दावा की नही खोज

इसका इलाज़ करने का अब तक सिर्फ एक ही तरीका था वो भी था सिर्फ किमोथेरेपी । अब तक इसी कारण से कई लोग थे जो यह सोच कर भी डर जाया करते थे की इसमें हम बचे नही तो पैसे भी जाएँगे आउर जान से भी जाएँगे । इसलिए भी वह अपना इल्ज़ नही करवाते थे और मौत को प लेते थे । पर अब किसी को भी ज्यादा घबराने की जरूरत  नही है । हाल ही में कैंसर रोगियों के लिए बहुत ही अच्छी और खुश खबरी आई है । जो की उनकी जान बचा सकती है ।

कैंसर रोगियों के लिए बड़ी खबर अब एक और दावा की नही खोज

जल्द ही कुछ ऐसी दवाएं बनने वाली हैं जो कैंसर पीड़ित व्यक्ति के शरीर में मौजूद सिर्फ कैंसर सेल्स पर हमला करेंगी और हेल्दी सेल्स को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगी। इन दवाओं में इतनी क्षमता है कि वे कैंसर के इलाज के लिए जरूरी माने जाने वाले कीमोथेरपी और उसके साइड इफेक्ट्स को रिप्लेस कर देंगी जिससे भविष्य में कैंसर मरीजों की देखभाल आसान हो जाएगी। कैंसर रोगियों के लिए बड़ी खबर अब एक और दावा की नही खोज

दुनियाभर में जिस कैंसर से सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत होती है वह है- ब्रेस्ट कैंसर। ऐसे में DS-8201 दवा के इस्तेमाल से ब्रेस्ट कैसंर का शक्तिशाली और टार्गेटेड ट्रीटमेंट हो पाएगा। कीमोथेरपी में जहां शरीर में मौजूद कैंसर सेल्स के साथ-साथ हेल्दी सेल्स को भी नुकसान पहुंचता है। वहीं, इस दवा की खासियत ही ये है कि यह दवा बिना नॉर्मल और हेल्दी सेल्स को नुकसान पहुंचाए सिर्फ कैंसर वाले सेल्स को टार्गेट करती है। कैंसर रोगियों के लिए बड़ी खबर अब एक और दावा की नही खोज

दुनियाभर में जिस कैंसर से सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत होती है वह है- ब्रेस्ट कैंसर। ऐसे में DS-8201 दवा के इस्तेमाल से ब्रेस्ट कैसंर का शक्तिशाली और टार्गेटेड ट्रीटमेंट हो पाएगा। कीमोथेरपी में जहां शरीर में मौजूद कैंसर सेल्स के साथ-साथ हेल्दी सेल्स को भी नुकसान पहुंचता है। वहीं, इस दवा की खासियत ही ये है कि यह दवा बिना नॉर्मल और हेल्दी सेल्स को नुकसान पहुंचाए सिर्फ कैंसर वाले सेल्स को टार्गेट करती है। कैंसर रोगियों के लिए बड़ी खबर अब एक और दावा की नही खोज

Share this story