Samachar Nama
×

भारत में 79 लाख के पार हुए कोविड-19 के कुल मामले,71,37,228 लोग हो चुके डिस्चार्ज

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 45,148 नए मामले मिलने से देश में इसके कुल मामले सोमवार सुबह तक 79,09,959 हो गए हैं।साथ ही और 480 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है,वहीं बीते दिन 59,105 मरीज ठीक भी हुए हैं। ICMR के मुताबिक, 25 अक्टूबर तक
भारत में 79 लाख के पार हुए कोविड-19 के कुल मामले,71,37,228 लोग हो चुके डिस्चार्ज

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 45,148 नए मामले मिलने से देश में इसके कुल मामले सोमवार सुबह तक 79,09,959 हो गए हैं।साथ ही और 480 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है,वहीं बीते दिन 59,105 मरीज ठीक भी हुए हैं।

ICMR के मुताबिक, 25 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 10 करोड़ 34 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9.39 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।

देश में लगातार वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़ रहा है। कोविड-19 के सक्रिय मामले लगातार सात लाख से नीचे बने हुए हैं। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,53,717 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 14,437 मामलों की गिरावट हुई है। वहीं, कोविड-19 के चलते अब तक देश में 1,19,014 लोगों की मौत हुई है।
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने को कहा है कि भारत में कोविड-19 संबंधी मृत्युदर घटकर 1.50 प्रतिशत रह गई है जो 22 मार्च के बाद सबसे कम है। मंत्रालय ने कहा कि इसका श्रेय अस्पतालों में भर्ती मरीजों से संबंधित मामलों का चिकित्सकीय प्रबंधन करने के केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के बेहतर प्रयासों को जाता है।

Share this story

Tags