Samachar Nama
×

अगर आप भी धारण करेंगे पुखराज तो जीवन में ये होंगे फायदे

विभिन्न रत्नों को ज्योतिष का अपना ही अलग महत्व है। इन तमाम रत्नों को धारण करने से आपको जीवन में कई लाभ प्राप्त कर सकते है । हाथ पहने जाने वाले रत्न उन दुषप्रभाव को कम कर देते हैं जिनकी वजह से आपके कई काम नहीं हो पाते, आपकी कोशिशें का अंत सिर्फ विफलताओं के
अगर आप भी धारण करेंगे पुखराज तो जीवन में ये होंगे फायदे

विभिन्न रत्नों को ज्योतिष का अपना ही अलग महत्व है। इन तमाम रत्नों को धारण करने से आपको जीवन में कई लाभ प्राप्त कर सकते है । हाथ पहने जाने वाले रत्न उन दुषप्रभाव को कम कर देते हैं जिनकी वजह से आपके कई काम नहीं हो पाते, आपकी कोशिशें का  अंत सिर्फ विफलताओं के रुप में ही होता है पर आपको यह ज्ञात होना चाहिए की आप जिसभी रत्न को धारणा करेंगे, वो आपको लाभ दायक होगा ।

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ध्यान रखें इन बातों का : जानें

 ऐेसे ही खास रत्न के महत्व के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं जिसके धारण मात्र से ही सफलताओं को गढ़ने लगते हैं , असफलता तो आपसे कोसों दूर चली जाती है । पुखराज बृहस्पित ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है । यह बहुत ही मूल्यवान रत्न है जो पीली रंग का रहता है । पुखराज को धारण करने के बाद अच्छा स्वस्थ्य, लम्बी उम्र, आर्थिक लाभ और जीवन में सम्मान और प्रतिष्ठा की पाप्ति होती है। आइए जानते हैं पुखराज रत्न के कुछ फायदे –

पुखराज –

  • इस रत्न को धारण करने से यह व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता दिलवाता है।
  • पुखाराज धारण करने से जीवन में मान सम्मान और प्रतिषठा की पाप्ति होती  है।
  • विवाह में आने वाली रुकावटों को दूर करता है।
  • पुखराज धारण करने वाला व्यक्ति व्यापार में सफलता पाता है।

Share this story