Samachar Nama
×

डांस का है जुनूत तो ये टॉप डांस यूट्यूब चैनल सिर्फ आपके लिए

अपनी इस रिपोर्ट में टॉप इंडियन डांस यूट्यूब चैनल की लिस्ट लेकर आए हैं। ये ऐसे यूट्यूब चैनल हैं जो आपको डांस के बारे में कई सारी चीजे बताएंगे इसके अलावा अगर आप फ्री में डांस सीखना भी चाहे तो ये चैनल्स आपकी मदद करेंगे। इस लिस्ट में लिव टू डांस विद सोनाली, टीम नाच, द डांस माफिया, मालविन लुईस, कुणाल मोर और विक्की पटेल डांस जैसे नाम शामिल हैं।
डांस का है जुनूत तो ये टॉप डांस यूट्यूब चैनल सिर्फ आपके लिए

यूट्यूब आज एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां पर लोग अपने टैलेंट को लोगों के सामने रख सकते हैं। बस इसके लिए एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा, इसके बाद आप अपनी रूचि के अनुसार वीडियो बनाकर डाल सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में टॉप इंडियन डांस यूट्यूब चैनल की लिस्ट लेकर आए हैं। ये ऐसे यूट्यूब चैनल हैं जो आपको डांस के बारे में कई सारी चीजे बताएंगे इसके अलावा अगर आप फ्री में डांस सीखना भी चाहे तो ये चैनल्स आपकी मदद करेंगे।

लिव टू डांस विद सोनाली
इस चैनल की शुरूआत साल 2016 में हुई थी और आज इसके करीब 19 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। अब तक इस यूट्यूब चैनल पर करीब 157 से ज्यदा वीडियो पड़ चुके हैं। जिसमे आपको कई तरह के डांस वीडियो यहां देखने को मिल सकते हैं। इस चैनल को सोनाली भदौरिया चलाती है।

टीम नाच
टीम नाच दो यूट्यूब चैनल को दो निकोल और सोनल ने शुरू किया है, जो मुंबई से ताल्लुक रखते हैं। इस यूट्यूब चैनल पर आपको कई तरह के डांस फार्म देखने को मिलेंगे जैसे— बॉलीवुड डांस, ​हिप हॉप, बैली जैसे शामिल हैं। इस यूट्यूब चैनल के 2 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल में अब तक 149 से भी ज्यादा वीडियोज है। इनके सब्सक्राइबर्स को देखकर आप अंदाजा लगा चुके होंगे कि ये कितना ज्यादा पॉपुलर है।

द डांस माफिया
द डांस माफिया एक ऐसा यूट्यूब चैनल है जिसके 1.5 लाख से भी ज्यादा है। इस चैनल पर अब तक करीब 289 वीडियो हैं। द डांस माफिया डांस चैनल ये कहता है कि आपकी उम्र कुछ भी हो, डांस सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। जी हां अगर किसी कारण आप अपने डांस के जुनून को पूरा नहीं कर पाए है तो इस चैनल के जरिए आप डांस खीस सकते हैं और फ्री में। सिर्फ इतना ही नहीं 8 प्रोफ्रेशनल कोरियोग्राफर्स हैं जो इसमे आपकी मदद करेेंगे। इस यूट्यूब चैनल की शुरूआत साल 2014 में हुई थी।

मालविन लुईस
माविन लुईस इस चैनल की शुरूआत साल 2006 में मुंबई भारत से हुई थी। अब तक इस चैनल के 35 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जिसमे कुल वीडियो की संख्या 266 है। मालविन लुईस अपने चैनल पर एक सप्ताह में करीब 2 से 3 वीडियो अपलोड किया जाता है। इस चैनल पर हम आपको कई सारे डांस वीडियो देखने को मिलेंगे, इसके अलावा कई ऐसे वीडियो भी हैं जो आपको डांस के लिए फिट भी रखेंगे।

कुणाल मोर
कुणाल मोर डांस यूट्यूब चैनल की शुरूआत साल 2011 में हुई थी। इस वीडियो में आपको कई सारे डांस फार्म देखने को मिलेंगे जिसमे जुम्बा जैसे शामिल है। जो प्रोफेशनल कोरियोग्राफर के जरिए बनाए गए हैं। इस यूट्यूब चैनल के अब तक करीब 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस चैनल में करीब 128 वीडियोज हैं।

डांसफिट लाइव
इस यूट्यूब चैनल का मकसद लोगों को डांस के साथ साथ फिट रहने के लिए प्रेरित करना है। ऐसे में आपका डांस का शौक और फिट रहना दोनों हो सकता है। इस चैनल की शुरूआत साल 2016 में हुई थी। इसके बाद से अब तक इसके कुल 39 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। इस चैनल पर वीडियो की संख्य ​कुल 114 है।

विक्की पटेल डांस
विक्की पटेल डांस यूट्यूब चैनल में आपको डांस के कई फॉर्म देखने को मिल जाएंगे। इसमें अब तक 236 वीडियो है। जो एक सप्ताह में करीब 1 से 2 वीडियो अपलोड किया जाता है। इसके अगर हम फॉलोअर्स की बात करें तो अब 33 लाख से ज्यादा है। इस चैनल की शुरूआत साल 2014 में हुई थी।

दोस्तों आपको हमारी ये इंडियन डांस यूट्यूब चैनल लिस्ट कैसी लगी हमे अपने कमेंट के जरिए राय दें।

अपनी इस रिपोर्ट में टॉप इंडियन डांस यूट्यूब चैनल की लिस्ट लेकर आए हैं। ये ऐसे यूट्यूब चैनल हैं जो आपको डांस के बारे में कई सारी चीजे बताएंगे इसके अलावा अगर आप फ्री में डांस सीखना भी चाहे तो ये चैनल्स आपकी मदद करेंगे। इस लिस्ट में लिव टू डांस विद सोनाली, टीम नाच, द डांस माफिया, मालविन लुईस, कुणाल मोर और विक्की पटेल डांस जैसे नाम शामिल हैं। डांस का है जुनूत तो ये टॉप डांस यूट्यूब चैनल सिर्फ आपके लिए

Share this story