Samachar Nama
×

T20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले टॉप बल्लेबाज

टी 20 के तहत सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले 10 खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं। इस लिस्ट में बाबर आजम(26 पारियों में ) कोहली(27पारियों में) एरोन फिंच(29 पारियों में) केएल राहुल(29 पारियों में) केविन कीटरसन(32पारियों में)एलेक्स हेल्स(32पारियों में)फॉफ डुप्लेसिस(32पारियों में)क्रिस गेल (34 पारियों में)केन विलियमसन(34 पारियों में)कुशल परेरा(34 पारियों में)
T20 क्रिकेट में  सबसे तेज  1000 रन पूरे करने वाले टॉप  बल्लेबाज

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत गौर किया जाए तो तमाम बल्लेबाज़ों ने अब तक अपना खास जलवा दिखाया है। टी 20 के तहत कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने धुंआधार बल्लेबाजी़ मैदान पर की है । हम यहां टी 20 के तहत सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले 10 खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं। इस लिस्ट में दिग्गजों के साथ -साथ युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। आइए जानें –

टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले टॉप 5 गेंदबाज़

T20 क्रिकेट में  सबसे तेज  1000 रन पूरे करने वाले टॉप  बल्लेबाज

बाबर आजम – इस लिस्ट में पहले नंबर पर बाबर आजम का नाम देखकर चौंकिए मत, क्योंकि वह भी एक उबरते हुए खिलाड़ी हैं । टी 20 के तहत बाबर आजम का जलवा रहा हैं । वह ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 26 मैचों की इतनी ही पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए ।

टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप खिलाड़ी

T20 क्रिकेट में  सबसे तेज  1000 रन पूरे करने वाले टॉप  बल्लेबाज

विराट कोहली – इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रनमशीन विराट कोहली मौजूद हैं । विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में होती है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने 29 टी 20 मैचों की 27 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए ।

संन्यास के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर एबी डीविलियर्स ने कही ये बात

T20 क्रिकेट में  सबसे तेज  1000 रन पूरे करने वाले टॉप  बल्लेबाज

एरोन फिंच – तीसरा नंबर इस लिस्ट में कंगारू खिलाड़ी एरोन फिंच का आता है । जी फिंच ने 29 मैचों की इतनी ही पारियों में अपने 1000 रन पूरे करने का कारनामा किया था।

T20 क्रिकेट में  सबसे तेज  1000 रन पूरे करने वाले टॉप  बल्लेबाज

केएल राहुल – भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल भी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। केएल राहुल ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 32 मैचों की 29 पारियों में 1000 रन पूरे किए हैं।

T20 क्रिकेट में  सबसे तेज  1000 रन पूरे करने वाले टॉप  बल्लेबाज

केविन कीटरसन – क्रिकेट से संन्यास ले चुके इंग्लैंड के केविन पीटरसन भी टॉप 10 की लिस्ट में मौजूद हैं। उन्होंने 32 मैचों की इतनी पारियों में यह बड़ा कारनामाम किया था ।

T20 क्रिकेट में  सबसे तेज  1000 रन पूरे करने वाले टॉप  बल्लेबाज

एलेक्स हेल्स -इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी एलेक्स हेल्स भी 1000 रन सबसे पूरे करने वाले खिलाड़ी हैं । बता दें कि हेल्स ने 32 मैचों की इतनी ही पारियों में यह कारनामा किया था ।

T20 क्रिकेट में  सबसे तेज  1000 रन पूरे करने वाले टॉप  बल्लेबाज

फॉफ डुप्लेसिस – दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी फॉफ डुप्लेसिस भी टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराती है । डुप्लेसिस ने भी 32 मैचों की इतनी ही पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए थे।

T20 क्रिकेट में  सबसे तेज  1000 रन पूरे करने वाले टॉप  बल्लेबाज

क्रिस गेल – वेस्टइंडीज के क्रिस गेल की गिनती धाकड़ खिलाड़ियों में होती है और वह भी मैदान पर अपना जलवा दिखाने काम करते हैं । क्रिस गेल की बात की जाए 35 मैचों की 34 पारियो में उन्होंने 1000 रन पूरे किए थे ।

T20 क्रिकेट में  सबसे तेज  1000 रन पूरे करने वाले टॉप  बल्लेबाज

केन विलियमसन – न्यूजीलैंड के किन विलियसमन भी इस लिस्ट में फिलहाल 9वें नंबर पर मौजूद हैं। विलियमसन ने 36 मैचों की 34 पारियों में टी 20 के तहत 1000 रन पूरे किए थे।

T20 क्रिकेट में  सबसे तेज  1000 रन पूरे करने वाले टॉप  बल्लेबाज

कुशल परेरा – श्रीलंका के कुशल परेरा का नाम भी इस लिस्ट में मौजूद है। बता दें कि कुशल परेरा ने 34 मैचों की इतनी पारियों में टी 20 के तहत अपने 1000 रन पूरे करने का कारनामा किया था।

टी 20 के तहत सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले 10 खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं। इस लिस्ट में बाबर आजम(26 पारियों में ) कोहली(27पारियों में) एरोन फिंच(29 पारियों में) केएल राहुल(29 पारियों में) केविन कीटरसन(32पारियों में)एलेक्स हेल्स(32पारियों में)फॉफ डुप्लेसिस(32पारियों में)क्रिस गेल (34 पारियों में)केन विलियमसन(34 पारियों में)कुशल परेरा(34 पारियों में) T20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले टॉप बल्लेबाज

Share this story