Samachar Nama
×

दाँत सड़ने की नहीं है वजह सिर्फ खाना बल्कि इन कारणों से भी सड़ सकते हैं

शोधकर्ताओं का कहना है कि दांतों की खराबी और पीरियडऑनटाइटिस, जिसे मसूड़ों की बीमारी भी कहा जाता है, विश्व में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली दांतों की बीमारी है। पर दूसरी बहुत सी बीमारियों की तरह अभी तक इस बारे में काफी कम ही जानकारी मिल सकी है कि जीन्स से किस तरह दांतों की बीमारियां होने का खतरा होता है।
दाँत सड़ने की नहीं है वजह सिर्फ खाना बल्कि इन कारणों से भी सड़ सकते हैं

जयपुर ।हम सभी रोजाना सुबह शाम ब्रश करते हैं। ताकि हमारे दाँत बिलकुल स्वस्थ रहें । पर आई बार ऐसा होता है की बहुत कुछ जतन करने के बाद भी हमारे दांतों में सदन की शिकायत होने लगती है जिसके कारण हम बहुत परेशान हो जाते हैं । कभी दांतों में सेंसिटिविटी हो जाती है । काबी हमारे दांतों में सड़न होने लगती है जिसके कारण हमारा खाना पीना दूभर हो जाता है । हम सब यही ही सोचते हैं की खाने की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ होगा । जो की हमेशा सही नही होता है ।दाँत सड़ने की नहीं है वजह सिर्फ खाना बल्कि इन कारणों से भी सड़ सकते हैं

आज हम आपको दांतों से जुड़ी एक और सच्चाई बताने जा रहे हैं । आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आपके दाँत और कारणों से भी खराब हो सकते हैं । मनुष्य के शरीर में दांत और जबड़े की हड्डी को बनाने वाले एक खास तरह के जीन्स और मोटापे का संबंध दांतों के सड़ने और खराब होने से है। किसी व्यक्ति की आनुवांशिक विशेषताओं जैसे मोटापा, शिक्षा और व्यक्तित्व का संबंध भी दांतों की बीमारियों से जोड़ा गया है।दाँत सड़ने की नहीं है वजह सिर्फ खाना बल्कि इन कारणों से भी सड़ सकते हैं

शोधकर्ताओं का कहना है कि दांतों की खराबी और पीरियडऑनटाइटिस, जिसे मसूड़ों की बीमारी भी कहा जाता है, विश्व में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली दांतों की बीमारी है। पर दूसरी बहुत सी बीमारियों की तरह अभी तक इस बारे में काफी कम ही जानकारी मिल सकी है कि जीन्स से किस तरह दांतों की बीमारियां होने का खतरा होता है।दाँत सड़ने की नहीं है वजह सिर्फ खाना बल्कि इन कारणों से भी सड़ सकते हैं

एक स्टडी में यह  बात भी सामने आई है की दांतों के खराब होने से दिल की बीमारी होने का खतरा भी ज्यादा होता है । साथ ही यह हमारे पेट की खराबी को भी दर्शाते हैं ।

शोधकर्ताओं का कहना है कि दांतों की खराबी और पीरियडऑनटाइटिस, जिसे मसूड़ों की बीमारी भी कहा जाता है, विश्व में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली दांतों की बीमारी है। पर दूसरी बहुत सी बीमारियों की तरह अभी तक इस बारे में काफी कम ही जानकारी मिल सकी है कि जीन्स से किस तरह दांतों की बीमारियां होने का खतरा होता है। दाँत सड़ने की नहीं है वजह सिर्फ खाना बल्कि इन कारणों से भी सड़ सकते हैं

Share this story