Samachar Nama
×

बहुत ज्यादा सफाई करना भी बन रहा आई बच्चों के लिए आफत , नहीं बढ़ता उनका मेटाबोलिज़म

जयपुर । हर माँ बाप चाहते हैं की उनका बच्चा बीमारियों से दूर रहे इसी कारण वह उसके आस पास और उस बच्चे की साफ सफाई बहुत अच्छे से रखरे हैं । पर कुछ माँ बाप ऐसे भी होते हैं जो सफाई के कुछ ज्यादा ही शौकीन होते हैं । जैसे उनके छींकने भर से
बहुत ज्यादा सफाई करना भी बन रहा आई बच्चों के लिए आफत , नहीं बढ़ता उनका मेटाबोलिज़म

जयपुर । हर माँ बाप चाहते हैं की उनका बच्चा बीमारियों से दूर रहे इसी कारण वह उसके आस पास और उस बच्चे की साफ सफाई बहुत अच्छे से रखरे हैं । पर कुछ माँ बाप ऐसे भी होते हैं जो सफाई के कुछ ज्यादा ही शौकीन होते हैं । जैसे उनके छींकने  भर से भी बच्चे को कोई न कोई बीमारी हो जाएगी । बहुत ज्यादा सफाई करना भी बन रहा आई बच्चों के लिए आफत , नहीं बढ़ता उनका मेटाबोलिज़म
बच्चा जब बड़ा हप्ता है तो हां सभी इस बात का ध्यान रखते हैं की वह नीचे बैठेगा और खेलेगा तो आँगन की साफ सफाई रखी जानी बहुत जरूरी है। पर कुछ लोग सफाई के लिए इतना ज्यादा पागल हो जाते हैं की हर थोड़ी देर में फ़िनाइल और हारपिक का पोंछा मार देते हैं । जो की बच्चों की सेहत के लिए जरा भी अच्छा नहीं है । बहुत ज्यादा सफाई करना भी बन रहा आई बच्चों के लिए आफत , नहीं बढ़ता उनका मेटाबोलिज़म
दरअसल ऐसा बहुत ज्यादा करना उसके आस पास के गुड बेक्टीरियाज़ को भी मार देते हैं और बच्चे की रोग प्रतरोधक क्षमता को भी खत्म कर देता है । साथ ही उसके अंदर का मेटाबोलिज़म भी कमजोर पड़ जाता है जिसकी वजह से बच्चे बीमार पड़ने के साथ साथ मोटापे की और भी बढ़ जाते हैं । बहुत ज्यादा सफाई करना भी बन रहा आई बच्चों के लिए आफत , नहीं बढ़ता उनका मेटाबोलिज़म
रिसर्च में कहा गया है कि फिनाइल, हारपिक जैसे अन्य फ्लोर-लिक्विड से  माइक्रोब्स में बदलाव कर बच्चों में वजन बढ़ने की शक्ति को बढ़ा देती है। रिसर्च में यह पाया गया है कि बच्चों के शरीर में जो पाचन सूक्ष्म जीव है। फ्लोर- क्लीनर्स उन्हें धीरे-धारे खत्म कर रही है। यही वजह है कि बच्चों की पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं करते, जिसके कारण उनकी मोटापे अधिक बढ़ते हैं।बहुत ज्यादा सफाई करना भी बन रहा आई बच्चों के लिए आफत , नहीं बढ़ता उनका मेटाबोलिज़म

Share this story