Samachar Nama
×

Tonk Trailer Accident: एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, खाटू श्याम के दर्शन कर लौटते समय हादसा

राजस्थान के टोंक जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के सदर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैलर और जीप की भिड़ंत में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। हालांकि, तीन साल की एक बच्ची सुरक्षित बच निकली। इस
Tonk Trailer Accident: एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, खाटू श्याम के दर्शन कर लौटते समय हादसा

राजस्थान के टोंक जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के सदर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैलर और जीप की भिड़ंत में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। हालांकि, तीन साल की एक बच्ची सुरक्षित बच निकली। इस हादसे में घायल हुए चार लोगों को उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया है। हादसे का शिकार हुआ ये परिवार खाटू श्यामजी के दर्शन करके वापस घर लौट रहा था।

Tonk Trailer Accident: एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, खाटू श्याम के दर्शन कर लौटते समय हादसा

इस बीच नेशनल हाईवे-52 पर पक्का बंधा इलाके में हादसा हो गया। इसमें ट्रैलर की टक्करक के बाद जीप पुलिया की दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार लोग भी उसमें फंस गए। हादसे की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद राहगीरों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ लोगों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसे में मरने वाले सभी 8 लोग एक ही परिवार के थे।

Tonk Trailer Accident: एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, खाटू श्याम के दर्शन कर लौटते समय हादसा

बता दें कि दो चचेरे भाई 25 दिन पैदल चलकर खाटू श्याम पहुंचे थे। इनका परिवार दो गाड़ियां से इन्हें लेने खाटू नगरी आया था। एक चचेरा भाई पीछे की गाड़ी में होने के कारण बच गया। लेकिन अन्य की हादसे में जान चली गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि सवारी गाड़ी मजार वाली पुलिया से टककारकर बुरी तरह से पिचक गई। उसमें सवार लोग गाड़ी में ही फंसे रह गए। कई लोगों की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला।

Share this story