Samachar Nama
×

एक साथ हजारों रोबोट ने मिलकर बनाया यह अनोखा विश्व रिकॉर्ड

जयपुर। वैसे आजकल जब हर जगह रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसे में हाल ही में एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई है। हाल ही में एक देश ने रोबोट की फौज तैयार करना शुरू कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रोबोटिक फौज में लगभग 1372 रोबोट भर्ती कर लिये गये
एक साथ हजारों रोबोट ने मिलकर बनाया यह अनोखा विश्व रिकॉर्ड

जयपुर। वैसे आजकल जब हर जगह रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसे में हाल ही में एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई है। हाल ही में एक देश ने रोबोट की फौज तैयार करना शुरू कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रोबोटिक फौज में लगभग 1372 रोबोट भर्ती कर लिये गये हैं। हाल ही में इन रोबोट्स ने हाल ही में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है, वो भी एक साथ डांस करने में।   एक साथ हजारों रोबोट ने मिलकर बनाया यह अनोखा विश्व रिकॉर्ड

दरअसल यह घटना इटली की है। हम आपको बता दें इटली में गिनीज बुक का रिकार्ड बनाने के लिए छोटे छोटे इंसानी आकार वाले 1372 रोबोट ने एक साथ एक धुन पर नृत्य करके दिखाया है। बता दें कि वर्ष 2016 से ही कंपनियां डांस करने वाले रोबोट की फौज तैयार कर रही हैं।एक साथ हजारों रोबोट ने मिलकर बनाया यह अनोखा विश्व रिकॉर्ड

गत वर्ष चीन में एक साथ 1069 रोबोट नचाए गए थे। इस बार चीन की यूबीटेक नामक कंपनी ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रोबोट्स खास तौर पर एल्युमिनियम और प्लास्टिक से बनाए गए हैं। इनकी लंबाई 40 सेंटीमीटर है। इन्हें अल्फा 1एस रोबोट कहा जाता है। गौरतलब है कि कई साल पहले इसी कंपनी ने सबसे पहला ब्रेक डांस करने वाला रोबोट बनाया था।एक साथ हजारों रोबोट ने मिलकर बनाया यह अनोखा विश्व रिकॉर्ड

Share this story