Samachar Nama
×

पैरों को बचाना है फंगल इन्फेक्शन की परेशानी से तो अपनाले यह उपाय

हल्दी को प्राकृतिक एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक और एंटीफंगल गुणों के रूप में जाना जाता है। साथ ही, इसकी हीलिंग गुण उपचार को जल्द ठीक करने और संक्रमण को दोबारा होने से रोकता है। त्वचा के प्रभावित हिस्से पर कच्ची हल्दी के जड़ के रस को लगाये। दो से तीन घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें, और फिर गुनगुने पानी से धो लें ।
पैरों को बचाना है फंगल इन्फेक्शन की परेशानी से तो अपनाले यह उपाय

जयपुर । पैर हमारे शरीर का सबसे महात्वपूर्ण अंग है । इनके सहारे ही हम खिन आ जा सकते हैं । इतना ही नही यह हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने का सबसे बड़ा आधार है । हमारे पैर यदि साफ सुथरे रहेंगे तो हम बीमारियों से दूर रहेंगे । इस बात की जानकारी बहुत कम लोगो को है की हमारे शरीर में होने वाली बीमारियाँ हमारे पैरों के कारां ही फैलती है । पैरों को बचाना है फंगल इन्फेक्शन की परेशानी से तो अपनाले यह उपाय
पैरों में होने वाला संक्रामण हमको डॉक्टर्स के दरवाजके पर पहुंचा 66त है । इतना ही नही पाइरोन में होने वाले संक्रामण का इलाज़ भी बहुत महंगा और काफी कठिनाइयों भरा होता है । डॉक्टर्स इसके लिए कई तरह के नियम साधने को कहते हैं साथ ही यह काफी ज्यादा दवाओं के सेवन के कारण हमारे व्शरीर के लिए भी अच्छा नही होता है । पैरों को बचाना है फंगल इन्फेक्शन की परेशानी से तो अपनाले यह उपाय
आज हम बात कर राहे हैं की आप किस तरह से घर पर ही मात्र कुछ चीजों के उपायों को अपना कर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं /। आइए जानते हैं क्या किया जाए इस परेशानी का घरेलू ऊपय
लहसुन की कली को अच्‍छे से कुचलकर, उसमें जैतून के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर बारीक पेस्‍ट बना लें। फिर इस पेस्‍ट को संक्रमित हिस्‍से पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से त्‍वचा के उस हिस्‍से को धो लें। लहसुन में मौजूद उपयोगी एंटीफंगल गुणों के कारण यह किसी भी प्रकार के संक्रमण का बहुत ही प्रभावी उपाय है ।पैरों को बचाना है फंगल इन्फेक्शन की परेशानी से तो अपनाले यह उपाय
हल्दी को प्राकृतिक एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक और एंटीफंगल गुणों के रूप में जाना जाता है। साथ ही, इसकी हीलिंग गुण उपचार को जल्‍द ठीक करने और संक्रमण को दोबारा होने से रोकता है। त्‍वचा के प्रभावित हिस्‍से पर कच्ची हल्दी के जड़ के रस को लगाये। दो से तीन घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें, और फिर गुनगुने पानी से धो लें । पैरों को बचाना है फंगल इन्फेक्शन की परेशानी से तो अपनाले यह उपाय
जैतून की पत्‍तों में मौजूद एंटीफंगल के साथ-साथ एंटीमाइक्रोबीयल गुणों के कारण यह कवक को दूर करने में मदद करते है। इसके अलावा यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करते हैं जिससे संक्रमण को तेजी से ठीक होने में मदद मिलती है।

हल्दी को प्राकृतिक एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक और एंटीफंगल गुणों के रूप में जाना जाता है। साथ ही, इसकी हीलिंग गुण उपचार को जल्‍द ठीक करने और संक्रमण को दोबारा होने से रोकता है। त्‍वचा के प्रभावित हिस्‍से पर कच्ची हल्दी के जड़ के रस को लगाये। दो से तीन घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें, और फिर गुनगुने पानी से धो लें । पैरों को बचाना है फंगल इन्फेक्शन की परेशानी से तो अपनाले यह उपाय

Share this story