Samachar Nama
×

हड्डियों के दर्द को दूर करना है तो आजमाएं ये नुस्खे

बढती उम्र के साथ-साथ जोडो में दर्द या शरीर के किसी भी हिस्से की हड्डियों में दर्द रहता है। जिसकी वजह से कैसा भी कार्य करने में असमर्थ हो जाते है। आयुर्वेदिक दवाईं में एक पुल्टिस दवाई जिसको पुरानी असरकारक दवा माना गया है। इसको लेप बनाकर शरीर के किसी भी हिस्से में लगाया जा
हड्डियों के दर्द को दूर करना है तो आजमाएं ये नुस्खे

बढती उम्र के साथ-साथ जोडो में दर्द या शरीर के किसी भी हिस्से की हड्डियों में दर्द रहता है। जिसकी वजह से कैसा भी कार्य करने में असमर्थ हो जाते है। आयुर्वेदिक दवाईं में एक पुल्टिस दवाई जिसको पुरानी असरकारक दवा माना गया है। इसको लेप बनाकर शरीर के किसी भी हिस्से में लगाया जा सकता है। इस लेप को लगाने के बाद किसी भी प्रकार की दवाई नहीं लेनी चाहिए और ना ही किसी भी तेल इत्यादि से मालिश करनी चाहिए।

इस लेप को तैयार करने के बाद चिकनी मिट्टी, चारकोल, लवण या अन्य लाभकारी पदार्थ आदि से पीस कर किसी भी कपडे में बांध कर रखा जाता है। फिर जब भी मालिश करनी हो तो अपनी त्वचा पर इसको रगडे। अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे रगडें। इस दवा को ऐंठन, जोडदर्द, ऑस्टियोआर्थराइटिस आदि दर्द से संबंधित उपयोग करने पर आराम मिलता है। इसका जब भी प्रयोग करे तो उससे पहले गर्म तेल से सिकाव करके अपनी त्वचा पर धीरे से मालिश करें।

-जानकारी के अनुसार अगर कही दर्द है या सूजन आ रही है तो वहां राई से तैयार पुल्टिस को सेंक करना चाहिए।

-अलसी के तेल में नमक व हल्दी मिलाकर पुल्टिस बना लें और उससे चोट के कारण आई सूचन तथा दर्द वाले स्थान पर रखकर सेंक करे।

– सूजन आने पर अजवायन को पीसकर घाव या शरीर के सूजन वाले अंग पर लगाए। आराम मिलेगा।

– लहसुन का पेस्ट बनाकर सूजे भाग पर लगाना चाहिए। जिससे चर्मरोग दूर हो जाते है।

इन सब उपयोग करने के बाद भी अगर ये दवा असरकारक साबित हो रही है तो बीमारी बढने से पहले डॉक्टर की सलाह लेवें

यह भी पढें :- एक लड़की को शादी से इंकार करना पड़ा भारी, आशिक ने काटा गला

Share this story