Samachar Nama
×

टमाटर के बने फेसपैक से करे चेहरे की त्वचा की समस्या को दूर

बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारे चेहरे का निखार लगातार बिगड़ता जा रहा है।आप घर पर टमाटर के गूदें और कच्चे दूध की मदद से क्लेंजर बना कर चेहरे पर लगाए। टमाटर का लाइकोपीन एसिड और कच्चे दूध का लैक्टिक एसिड हमारी त्वचा को ग्लों करने में हमारी मदद करता है।आप टमाटर के रस में बेसन, चावल का आटा हल्दी और कुछ बूंदे नींबू रस की डाल कर चेहरे के लिए फेसपैक बना सकती है।
टमाटर के बने फेसपैक से करे चेहरे की त्वचा की समस्या को दूर

जयपुर।आज के समय में बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारे चेहरे का निखार लगातार बिगड़ता जा रहा है और ऐसे में चेहरे की त्वचा पर अधिक प्रभाव देखने को मिलता है।कई महिलाएं अपने चेहरे की त्वचा की देखभाल के लिए कई मंहगी क्रीम और पार्लर का सहारा लेती है जो कि काफी मंहगा व कभी—कभी उनके लिए हानिकारक भी साबित होता है इसलिए आज हम आपको टमाटर से घर पर ही चेहरे की त्वचा के लिए फेसपैक बनाने की जानकारी दे रहे है जिससे आपके चेहरे की त्वचा का निखार बना रहेगा और आप खूबसूरत दिखाई देंगी।

टमाटर के बने फेसपैक से करे चेहरे की त्वचा की समस्या को दूरआप घर पर टमाटर के गूदें और कच्चे दूध की मदद से क्लेंजर बना कर चेहरे पर लगाए। टमाटर का लाइकोपीन एसिड और कच्चे दूध का लैक्टिक एसिड इमारी त्वचा को ग्लों करने में हमारी मदद करता है।इसके अलावा आप चेहरे की त्वचा को मुलायम बनाने के लिए टमाटर का स्क्रब बनाकर भी चे​हरे पर लगा सकती है

टमाटर के बने फेसपैक से करे चेहरे की त्वचा की समस्या को दूरइसके के लिए आपको टमाटर और कच्चे दूध के बने क्लेंजर पैक में में पिसी हुई चीन और शहद डालकर मिक्स कर अपने चेहरे पर लगाना होगा।आप सीधे टमाटर के गूदें पर शक्कर और शहद लगाकर भी अपने चेहरे की मसाज कर सकती है।

टमाटर के बने फेसपैक से करे चेहरे की त्वचा की समस्या को दूरइससे आपके चेहरे के दाग दब्बों को दूर करने में मदद मिलेंगी।आप टमाटर के रस में बेसन, चावल का आटा हल्दी और कुछ बूंदे नींबू रस की डाल कर चेहरे के लिए फेसपैक बना सकती है।

टमाटर के बने फेसपैक से करे चेहरे की त्वचा की समस्या को दूरअगर आपकी त्वचा को नींबू रस से एलर्जी होती है तो आप इसमें नींबू का रस ना मिलाए और इसे ऐसे ही अपने चेहरे पर लगाए।इससे आपके चेहरकी त्वचा में निखार आऐंगा और आप सुंदर दिखाई देंगी।

बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारे चेहरे का निखार लगातार बिगड़ता जा रहा है।आप घर पर टमाटर के गूदें और कच्चे दूध की मदद से क्लेंजर बना कर चेहरे पर लगाए। टमाटर का लाइकोपीन एसिड और कच्चे दूध का लैक्टिक एसिड हमारी त्वचा को ग्लों करने में हमारी मदद करता है।आप टमाटर के रस में बेसन, चावल का आटा हल्दी और कुछ बूंदे नींबू रस की डाल कर चेहरे के लिए फेसपैक बना सकती है। टमाटर के बने फेसपैक से करे चेहरे की त्वचा की समस्या को दूर

Share this story