Samachar Nama
×

परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आपको इसे करना होगा इन जगहों पर इस्तेमाल

जयपुर । परफ्यूम आज हर कोई इस्तेमाल करता है । आज बच्चे भी जब स्कूल के लिए निकलते हैं तो वह भी deo परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं । हर किसी को अच्छा लगता है की व्हा पूरा दिन अच्छा महके और खुद को तरोताजा महसूस करें । ऐसा करना उसको पसीने की बदबू से
परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आपको इसे करना होगा इन जगहों पर इस्तेमाल

जयपुर । परफ्यूम आज हर कोई इस्तेमाल करता है । आज बच्चे भी जब स्कूल के लिए निकलते हैं तो वह भी deo परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं । हर किसी को अच्छा लगता है की व्हा पूरा दिन अच्छा महके और खुद को तरोताजा महसूस करें । ऐसा करना उसको पसीने की बदबू से तो बचाता ही है साथ ही इसका दिमाग पर भी अच्छा उयर पॉज़िटिव असर पड़ता है । यह आपको सारा दिन रिफ्रेशिंग बना कर रखता है । परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आपको इसे करना होगा इन जगहों पर इस्तेमाल
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आपको परफ्यूम का इस्तेमाल ऐसी किस जगह पर करना चाहिए जिससे की वह लंबे समय तक बनी रहे ? आइये जानते हैं इस बारे में की ऐसी कौनसी जगहें हैं जो आपको सारा दिन परफ्यूम की खुसबु महका कर रखता है । परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आपको इसे करना होगा इन जगहों पर इस्तेमाल
हम सभी कलाई पर परफ्यूम छिड़कते हैं और सोचते हैं ये एक बेहतर जगह है। लेकिन इसके मुकाबले में सही जगह है कोहनी का अंदर वाला हिस्सा। ये जगह गर्माहट पैदा करता है जिसकी वजह से आपका परफ्यूम ज़्यादा समय तक टिकता है।
जब भी परफ्यूम लगाएँ तब बेली बटन पर जरूर लगाएँ । हमरी नाभि लगातार हिट जनरेट करती है इससे खुशबू पूरा समय बनी ही रहती है । परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आपको इसे करना होगा इन जगहों पर इस्तेमाल
कान के पीछे वाले हिस्से पर परफ्यूम लगाना अच्छा होगा क्योंकि इस हिस्से में ऑइल बंता है जिससे की वह परफ्यूम इसके साथ मिक्स हो कर सारा दिन महकता है ।
आपको घुटने के अंदर वाले हिस्से में भी परफ्यूम लगाने की ज़रूरत है। ये हिस्सा भी हीट और ऑयल दोनों जनरेट करता है इसलिए ये परफ्यूम को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए अच्छा स्पॉट है।परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आपको इसे करना होगा इन जगहों पर इस्तेमाल
कलाई पर भी आप परफ्यूम लगाएँ यह भी आपको सारा दिन महकाता है । हमेशा अच्छी क्वालिटी के ऑइल बेस्ड परफ्यूम का इस्तेमाल करें ।

Share this story