Samachar Nama
×

अपने किसी करीबी से मिलने वाले धोखे से बचने के लिए घर में करें वास्तु के इन उपायों को

जयपुर। हम सभी के जीवन अक्सर ही कोई ना कोई समस्या आती ही रहती हैं, इन समस्या का समाधान भी हमारे पास होता है लेकिन हम अपनी परेशानियों में इतने उलझ जाते हैं कि हमारा दिमाग समाधान के बारे में सोच ही नहीं पाता। इसके साथ ही कई बार तो हम छोटी छोटी समस्या को
अपने किसी करीबी से मिलने वाले धोखे से बचने के लिए घर में करें वास्तु के इन उपायों को

जयपुर। हम सभी के जीवन अक्सर ही कोई ना कोई समस्या आती ही रहती हैं, इन समस्या का समाधान भी हमारे पास होता है लेकिन हम अपनी परेशानियों में इतने उलझ जाते हैं कि हमारा दिमाग समाधान के बारे में सोच ही नहीं पाता। इसके साथ ही कई बार तो हम छोटी छोटी समस्या को नजरदाज करने की बड़ी भूल भी कर देते है, लेकिन इन समस्याओं को नजरंदाज करने से ये एक दिन बड़ा रुप लेकर हमारे सामने खडी हो जाती है।

अपने किसी करीबी से मिलने वाले धोखे से बचने के लिए घर में करें वास्तु के इन उपायों को

समस्याओं के चलते हमारा जीवन अस्त वयस्त हो जाता है, इसके साथ ही अगर कोई ना कोई समस्या जीवन में  आती रहती है, और इनका समाधान नहीं मिल रहा है तो इसके लिए हम वास्तु का सहायता ले सकते हैं। वास्तु की बताई बातों का सही तरीके से पालन करने से हर परेशानी से बचा जा सकता है व जीवन में आ रही समस्याओं का भी समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

अपने किसी करीबी से मिलने वाले धोखे से बचने के लिए घर में करें वास्तु के इन उपायों को

आज हम इस लेख में जीवन में मिलने वाले धोखे और उसके कारण पैदा होने वाली समस्या से बचने के लिये है वास्तु के आधार पर कुछ खास उपायों को बता रहें हैं जिन उपायों को अपनाने से इस परेशानी से बचा जा सकत है।

अपने किसी करीबी से मिलने वाले धोखे से बचने के लिए घर में करें वास्तु के इन उपायों को

  • प्यार में धोखे से बचने के लिए बेडरुम में पिंक या हल्के रंग की चादर बेड पर बिछाए। बेड के सामने कोई दर्पण ना लगायें।
  • जीवन में धोखे से बचने के लिए रोज सुबह घर में गंगा जल छिड़कें इसके साथ ही कभी भी दरवाजे या खिड़की में ना बैठें, इन जगहों पर बैठने से धोखा मिलने का डर बना रहता है।

अपने किसी करीबी से मिलने वाले धोखे से बचने के लिए घर में करें वास्तु के इन उपायों को

  • वॉशिंग मशीन को घर के पश्चिम-उत्तर हिस्से में रखें। परिवार की महिलाओं को लाल रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। घर में झूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए।
  • घर में सफेद चंदन एसी जगह रखें, जहां सभी सदस्यों की नजर पड़ती रहें है। बार-बार सफेद चंदन देखना वास्तु में शुभ माना गया है।

Share this story