Samachar Nama
×

सफलता को है पाना तो जरूरी है रोजाना के संघर्ष को अपनाना , सीखें हर रोज

काम चाहे कैसा भी हो, उसमें लगातार तरक्की किये बिना अपनी जगह नहीं बनाई जा सकती। आपने सफल लोगों की हज़ारों मिसालें पढ़ी होंगी। वो अपने काम में दिन ब दिन तरक्की सिर्फ इसीलिए कर पाए क्योंकि वे हर काम को हर रोज़, हर क्षण और लगातार बेहतर करते गए।
सफलता को है पाना तो जरूरी है रोजाना के संघर्ष को अपनाना , सीखें हर रोज

जयपुर । हम सभी कुछ बना कुछ बनना चाहते हैं । हम सभी चाहते हैं की हमारा भी नाम हो पहचान हो । लोग हमको मटा पिता ज्के नाम से नहीं बल्कि9 हमारे नाम से जाने । यह आज हर किसी का सपना है की वह कुछ कर गुजरे । सफलता को है पाना तो जरूरी है रोजाना के संघर्ष को अपनाना , सीखें हर रोज
हर इंसान के अंदर एक जज्बा और जुनून होता है पर यह जज्बा और जुनून तब ठंडा पद जाता है जब यह कर गुजरने की राह में संघर्ष नाम के बड़े बड़े गद्दे आते हैं । कई लोग थक हार कर वहीं रुक जाते हैं , कुछ पीछे हट जाते हैं , और कुछ ऐसे होते हैं जो गद्दों को देखने से पहले ही हर मन करे सारा बोरिया बिस्तर बांध कर कहीं चुप जाते हैं ।
संघर्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है । जब भचचा पैदा होता है तब से ले कर वह बड़ा 66ता है जहां तक वह सिर्फ संघश ही टोफ करता है । पहला निवाला खाने पीआर , चल;ने के लिए उसको बार बार गिरना पड़ता है व्सज्मभ्ल्न पड़ता है । पर आखिर में वह सफल हो ही जाता है । सफलता को है पाना तो जरूरी है रोजाना के संघर्ष को अपनाना , सीखें हर रोज
काम चाहे कैसा भी हो, उसमें लगातार तरक्की किये बिना अपनी जगह नहीं बनाई जा सकती। आपने सफल लोगों की हज़ारों मिसालें पढ़ी होंगी। वो अपने काम में दिन ब दिन तरक्की सिर्फ इसीलिए कर पाए क्योंकि वे हर काम को हर रोज़, हर क्षण और लगातार बेहतर करते गए।

सफलता को है पाना तो जरूरी है रोजाना के संघर्ष को अपनाना , सीखें हर रोज

ऑफिस में आपके मनमुताबिक माहौल न हो, या फिर आसपास लोगों की बातें आपको न पसंद आ रही हों तो अपने आपको शांत बनाए रखना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं। अपना ध्यान काम पर लगाएं। लोगों की बातों को इगनोर करने की कोशिश करें और हो सके तो कलीग्स से गुज़ारिश करें कि वो धीमे बात करें।सफलता को है पाना तो जरूरी है रोजाना के संघर्ष को अपनाना , सीखें हर रोज
अगर रोज़ाना समय से आकर अपना काम करते हैं और वक्त पर घर लौट जाते हैं तो इसमें कहीं भी बुराई नहीं है। समय से आना और समय पर जाना बिल्कुल भी गलत नहीं है, लेकिन काम अधूरा छोड़कर लौट जाना ग़लत हो सकता है। समय से जाएं लेकिन काम भी पूरा करें।
संघर्ष हर किसी के जीवन में होता है । और यह होना भी बहुत ज्यड़ा जरूरीब है । बिना संघश के जीवन में कोई सफल न्हिओ होता न ही जीउवन जीवन होता है ।

काम चाहे कैसा भी हो, उसमें लगातार तरक्की किये बिना अपनी जगह नहीं बनाई जा सकती। आपने सफल लोगों की हज़ारों मिसालें पढ़ी होंगी। वो अपने काम में दिन ब दिन तरक्की सिर्फ इसीलिए कर पाए क्योंकि वे हर काम को हर रोज़, हर क्षण और लगातार बेहतर करते गए। सफलता को है पाना तो जरूरी है रोजाना के संघर्ष को अपनाना , सीखें हर रोज

Share this story