Samachar Nama
×

Shridi sai baba: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं साईं बाबा के ये अनमोल वचन

हिंदू धर्म में गुरुवार के दिन को बहुत ही खास माना जाता हैं इस दिन साईं बाबा की पूजा की जाती हैं साईं बाबा एक गुरु, संत और सर्वशक्तिमान हैं आज के दिन व्रत पूजन करने या गरीबों को दान करने से उनकी कृपा प्राप्त होती हैं बाबा ने अपने बारे में बहुत से वचन
Shridi sai baba: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं साईं बाबा के ये अनमोल वचन

हिंदू धर्म में गुरुवार के दिन को बहुत ही खास माना जाता हैं इस दिन साईं बाबा की पूजा की जाती हैं साईं बाबा एक गुरु, संत और सर्वशक्तिमान हैं आज के दिन व्रत पूजन करने या गरीबों को दान करने से उनकी कृपा प्राप्त होती हैं Shridi sai baba: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं साईं बाबा के ये अनमोल वचनबाबा ने अपने बारे में बहुत से वचन साईं सच्चरित्र नाम की धार्मिक पुस्तक में बताए हैं मान्यता है कि इनके वचनों को सच्चे मन से पढ़ने व ध्यान करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होकर खुशियों का आगमन होता हैं तो आज हम आपको साईं बाबा के अनमोल वचन बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।Shridi sai baba: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं साईं बाबा के ये अनमोल वचनजो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा।
साईं बाबा ने अपने जीवन का सबसे अधिक समय शिरडी में ही बीताया था। ऐसे में कहा जाता है कि यहां पहुंच कर व बाबा के दर्शन करने से जातक के सभी दुखी दर्द दूर हो जाते हैं अगर कोई किसी कारणवश शिरडी नहीं जा सकता है तो वह घर के पास किसी साईं बाबा के मंदिर में भी दर्शन करने जा सकता हैं।Shridi sai baba: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं साईं बाबा के ये अनमोल वचन

चढ़े समाधि की सीढ़ी पर, पैर तले दुख की पी​ढ़ी पर
कहा जाता है कि बाबा की समाधि की सीढ़ी पर चढ़ते ही जीवन के दुखों का अंत हो जाता हैं ऐसे में भक्त को सांसारिक परेशानियों से मुक्ति मिल जाती हैं।Shridi sai baba: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं साईं बाबा के ये अनमोल वचन

त्याग शरी चला जाउंगा, भक्त हेतु दौड़ा आउंगा।
इस वचन के मुताबिक बाबा अपने भक्तों को हर जगह मौजूद होने का अहसास दिलाते हैं इसमें बाबा का कहना है कि भले ही मेरा शरीर खत्म हो जाए, मगर फिर भी किसी द्वार सच्चे मन से बुलाने से वे उनकी सहायता के लिए दौड़े चले आएंगे।Shridi sai baba: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं साईं बाबा के ये अनमोल वचन

Share this story