Samachar Nama
×

इस हफ़्ते के दादी माँ के नुस्खें है बेहद फायदेमंद

जयपुर । आज हम जब भी कोई चोटी मोती बीमारी हो जाती है तो डॉक्टर्स के पास भागते दौड़ते चले जाते हैं । उनपर ढेरों पैसे खर्च करते हैं कभी किस डॉक्टर के पास कभी किस डॉक्टर के पास इतना ही नही कई बार तो हम बिना किसी बीमारी के ही उनकी दवाओं के शिकार
इस हफ़्ते के दादी माँ के नुस्खें है बेहद फायदेमंद

जयपुर । आज हम जब भी कोई चोटी मोती बीमारी हो जाती है तो डॉक्टर्स के पास भागते दौड़ते चले जाते हैं । उनपर ढेरों पैसे खर्च करते हैं कभी किस डॉक्टर के पास कभी किस डॉक्टर के पास इतना ही नही कई बार तो हम बिना किसी बीमारी के ही उनकी दवाओं के शिकार हो जाते हैं हम किस बीमारी का इलाज़ करवाने जाते हैं और कौनसी दावा दे दी जाती है । कई बार कुछ ऐसे डॉक्टरस जिनको सिर्फ अपने पैसे से मतलब होता है वह गलत इलाज़ कर रोगी को घूमते रहते हैं और नतीजा यह निकलता है की हम और भी ज्यादा बीमार पड जाते हैं ।इस हफ़्ते के दादी माँ के नुस्खें है बेहद फायदेमंद

आज हम आपसे इसी बारे में कुछ खास बात करने जा रहे हैं । आज हम आपको इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए हमारे ही घर के बड़े बुजुर्गों के नुस्खे हम आप तक पहुँचने जा रहे हैं । जब वह कुछ कहते हैं तो हम अनसुना कर देते हैं जब की उनके पास हमारी बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी बीमारी का चुटकियों में इलाज़ होता है । आइये जानते हैं हमारी दादी माँ के नुस्खों के बारे में ।

इस हफ़्ते के दादी माँ के नुस्खें है बेहद फायदेमंद

हर घर में बड़े बुजुर्ग होते है और उनके पास अपना ही एक घरेलू नुस्खों का पिटारा भी होता है जिसमें हमारी बड़ी बड़ी परेशानियों का हल होता है हमारी दादी नानी कई तरह के नुस्खे घर के आँगन में ही लिए बैठी होती है पर हम उन बातों पर ध्यान नही देते । वह नुस्खे बहुत ही कमाल और काम के होते हैं , उन ही नुस्खों में से कुछ हम आज आपके लिए लेकर आए हैं ।इस हफ़्ते के दादी माँ के नुस्खें है बेहद फायदेमंद

जब भी आपका गला बंद हो जाये आवाज ना निकल रही हो तो आप रोज सुबह सोंफ चबाये इससे आपको आराम मिलेगा ।

मक्खन में थोड़ा सा केसर मिला कर लगाने से होंठ यदि काले हों तो वापस गुलाबी हो जाते हैं ।

यदि आपको बार बार चले हो जाते हैं तो खाने के बाद गुड चूसने से आपको इस परेशानी से निजात मिल जाती है ।

यदि महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान बहुत ज्यादा दर्द की परेशानी होती है तो ठंडे पानी में 2 नींबू निचोड़ कर पीने से आराम मिलता है ।इस हफ़्ते के दादी माँ के नुस्खें है बेहद फायदेमंद

यदि आपको बहुत तेज़ सर दराड़ की शिकायत हो तो आप सेब का छिलका उतार कर उसमें नमक लगा कर उसका सेवन करें ऐसा करने से आपका सर दर्द गायब हो जाएगा ।

यदि आपको बार बार छींके आ रही है तो ताज़ा धनिये को सूंघने से आपको आराम मिलेगा ।

Share this story