Samachar Nama
×

ऐसा अजीब दिखता था दुनिया का ये पहला कैमरा जिससे एक फोटो लेने के लिए पड़ती थी 15 लोगों की जरुरत

अपने कई कैमरो का यूज किया होगा पर शायद आपको पहलेे कैमरे के बारे में पता नहीं है जिसका साइज बहुत बड़ा था। यूं तो आज स्मार्टफोन का जमाना है , इसलिए हर किसी के मोबाइल में आपको कैमरा आसानी से बेहतर फीचर के साथ मिल जाएगा । पर आज हम आपको सबसे पहले और
ऐसा अजीब दिखता था दुनिया का ये पहला कैमरा जिससे एक फोटो लेने के लिए पड़ती थी 15 लोगों की जरुरत

अपने कई कैमरो का यूज किया होगा पर शायद आपको पहलेे कैमरे के बारे में पता नहीं है जिसका साइज बहुत बड़ा था। यूं तो आज स्मार्टफोन का जमाना है , इसलिए हर किसी के मोबाइल में आपको  कैमरा आसानी से बेहतर फीचर के साथ मिल जाएगा । पर आज हम आपको सबसे पहले और एक बड़े कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं ।

आपको बता दें कि एक समय कैमरे साइज इतना बड़ा था कि आप उसको आसानी से घर में भी नहीं रख सकते थे। लेकिन दुनिया भर में जैसे तकनीक में वृद्धि होती गई वैसे वैसे कैमरे का साइज छोटा होता  गया । अगर आपने दुनिया के इस सबसे बडे कैमरे के बारे में जान लिया तो आप इस बात को जानकर हैरान हों जाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें दुनिया के सबसे पहले कैमरे को 1900 में एक जार्ज नाम के एक व्यक्ति ने बनाया था। दरअसल इस कैमरे का  निर्माण इसलिए किया गया था ताकि रेलवे की फोटो को खींची जा सकती था। जिस रेल का फोटो खींचा जाना था, उसका नाम था आल्टन रेलवे ,जो उस दुनिया की सबसे बड़ी रेल थी ।

इस कैमरे का साइज बहुत बड़ा था और इस वजह से कैमरे में अधिक वजन हुआ करता था। उस समय कैमरे को उठाने के लिए करीब 15 लोगों को उठाने की जरुरत होती थी। इस कैमरे से भी फोटो लिया जा सकता है । और इसका साइज लगभग 8X 4.5 फीट था । साथ ही हम बता दें की इस कैमरे की उस वक्त की लागत 5000 डॉलर थी। यह दुुनिया का पहला कैमरा था जिसका साइज बहुत बडा था।

गूगल के Doodle को कई बार देखा होगा पर क्या कभी सोचा है इसका आइडिया कहां से आया था

google doodle पहले से सौ गुना बेहतर है Nokia 3310, पहली बार हुआ है इसके फीचर्स का खुलासा

Whatsapp पर ऐसे करें मेसेज को आसानी से शेड्यूल

सोशल मीडिया पर बर्तन धोते हुए खूबसूरत लड़की की फोटो हो रही वायरल, जानिए पूरा माज़रा

पहले से सौ गुना बेहतर है Nokia 3310, पहली बार हुआ है इसके फीचर्स का खुलासा

Share this story