Samachar Nama
×

इस भारतीय खिलाड़ी के लिए नहीं थे पेट्रोल के पैसे,फिर भी घुमता था कार से

जयपुर. भारत के आॅलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांडया की तीसरे मैच से पहले जमकर आलोचना हो रही थी। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में हार्दिक ने इन सब का जवाब इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट लेकर दिया है। इससे हार्दिक पांडया के उपर उठ रहे सवाल बंद हो गए है। हार्दिक ने इंग्लैंड की पहली
इस भारतीय खिलाड़ी के लिए नहीं थे पेट्रोल के पैसे,फिर भी घुमता था कार से

जयपुर. भारत के आॅलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांडया की तीसरे मैच से पहले जमकर आलोचना हो रही थी। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में हार्दिक ने इन सब का जवाब इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट लेकर दिया है। इससे हार्दिक पांडया के उपर उठ रहे सवाल बंद हो गए है। ​हार्दिक ने इंग्लैंड की पहली पारी को 161 रन पर आउट करने में अहम योगदान दिया था। पांडया ने इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी तथा एक के बाद एक झटका देते रहे है।

इस भारतीय खिलाड़ी के लिए नहीं थे पेट्रोल के पैसे,फिर भी घुमता था कार से

गौरतलब है कि हार्दिक पांडया ने इससे पहले बहुत संघर्ष किया है। पांडया की जिंदगी में ऐसे भी दिन रहे है जब पांच रूपए की मैगी खाकर पूरा दिन गुजारा था। लेकिन वर्तमान में पांडया के पास बहुत पैसा है।

इस भारतीय खिलाड़ी के लिए नहीं थे पेट्रोल के पैसे,फिर भी घुमता था कार से

लेकिन उन दिनों में भी पांडया कार में घुमते थे। हार्दिक पांडया के पिता ने उनको कार किश्त पर खरीदी थी। लेकिन उसके कुछ समय बाद पांडया के परिवार की स्थिति खराब हो गई थी। कार की किश्त भी समय पर जमा नहीं हो पाती थी। ऐसे में हार्दिक पांडया और कुणाल पांडया बैंक वालों से कार को छुपाए रखने की जुगत तलाशते रहते थे।

इस भारतीय खिलाड़ी के लिए नहीं थे पेट्रोल के पैसे,फिर भी घुमता था कार से

उस समय दोनों भाई ​गांव में क्रिकेट खेेला करते थे। तो उससे पैसा बचाते थे। फिर बाद में अपनी कार की ईएमआई जमा कराते थे। उसके बाद जो पैसे बचते थे।

इस भारतीय खिलाड़ी के लिए नहीं थे पेट्रोल के पैसे,फिर भी घुमता था कार से

उनसे पट्रोल भराया ​करते थे। जब पंड्या का सेलेक्शन मुंबई इंडियंस की टीम में हुआ तब उन्होंने कार की पूरी ईएमआई चुकाई। इतना ही नहीं तब उन्होंने नई कार भी खरीदी।

Share this story