Samachar Nama
×

मंगल ग्रह पर पिछले 2 अरब सालों से दहक रहा है यह भयानक ज्वालामुखी

जयपुर। हाल ही में इंसान की रूचि मंगल को लेकर काफी ज्यादा बढ़ने लग गई है। तभी तो इस लाल ग्रह पर अपना झंडा फहराने की कई देशों में होड़ मच गई है। इसी कड़ी में वैज्ञानिकों ने मंगल पर एक ऐसे ज्वालामुखी की खोज की है जो पिछले 2 अरब साल से लगातार सक्रिय
मंगल ग्रह पर पिछले 2 अरब सालों से दहक रहा है यह भयानक ज्वालामुखी

जयपुर। हाल ही में इंसान की रूचि मंगल को लेकर काफी ज्यादा बढ़ने लग गई है। तभी तो इस लाल ग्रह पर अपना झंडा फहराने की कई देशों में होड़ मच गई है। इसी कड़ी में वैज्ञानिकों ने मंगल पर एक ऐसे ज्वालामुखी की खोज की है जो पिछले 2 अरब साल से लगातार सक्रिय है। जी हां, मंगल पर दंगल मचा रहे इस भयानक ज्वालामुखी का नाम है ओलंपस मून। इतना ही नहीं यह अब तक ज्ञात मंगल ग्रह का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी है।मंगल ग्रह पर पिछले 2 अरब सालों से दहक रहा है यह भयानक ज्वालामुखी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस ज्वालमुखी की ऊंचाई 27.3 किलोमीटर है। गौरतलब है कि पृथ्वी का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी अमेरिका के हवाई द्वीप में मौजूद है। मौना नामक इस ज्वालमुखी की कुल ऊंचाई 10 किलोमीटर है। जबकि ओलंपस मून इससे भी तीन गुना ज्यादा ऊंचा है।मंगल ग्रह पर पिछले 2 अरब सालों से दहक रहा है यह भयानक ज्वालामुखी

हम आपको बता दे कि वैज्ञानिकों ने ओलंपस मून के दो अरब सालों से सक्रिय होने की बात का पता मंगल ग्रह के एक उल्कापिंड से लगाया है। जी हां, नॉर्थ वेस्ट अफ्रीका 7635 नामक यह उल्का पिंड 2012 में अल्जीरिया में गिरा था। हालांकि मंगल से गिरे ज्यादातर उल्कापिंड धरती पर अंटार्कटिका और उत्तर अफ्रीका में पाए गए हैं। यह पहला ऐसा उल्का पिंड है जो किसी दूसरी जगह गिरा है। इसी से यह पता चल सका है कि ब्रह्मांड पर और भी काफी पुराने इस तरह के सक्रिय ज्वालामुखी मौजूद हो सकते हैं।मंगल ग्रह पर पिछले 2 अरब सालों से दहक रहा है यह भयानक ज्वालामुखी

यह अऩोखी खोज अमेरिका के ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने की है। इस ज्वालामुखी से मंगल ग्रह के वातावरण के बारे में नए सुराग मिलेंगे। साथ ही मंगल पर पाए जाने वाले ज्वालामुखियों की प्रकृति भी पता चल पाएगी। बता दे कि मंगल ग्रह पर स्थित ज्वालामुखी के पत्थरों की जांच से ही यह पता चला है कि वहां पर वातावरण कैसा होगा। यह अध्ययन साइंस एडवांस नामक रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

Share this story