Samachar Nama
×

इस दिग्गज ने किया दावा टीम इंडिया की अभी और बेज्जती होनी बाकी है

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया खराब प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में अपना कद नीचा करवा चुकी हैं । उसने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के मैचों में हार झेली है। जिसके बाद सीरीज गंवाने का खतरा मंडराने लगा है । टीम इंडिया अगर यह सीरीज हारी जाती है तो उसे बहुत ज्यादा
इस दिग्गज ने किया दावा टीम इंडिया की अभी और बेज्जती होनी बाकी  है

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया खराब प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में अपना कद नीचा करवा चुकी हैं । उसने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के मैचों में हार झेली है। जिसके बाद सीरीज गंवाने का खतरा मंडराने लगा है । टीम इंडिया अगर यह सीरीज हारी जाती है तो उसे बहुत ज्यादा आलोचनओं का सामना करना होगी। इस संदर्भ में एक दिग्गज को बयान आया है। इस दिग्गज ने किया दावा टीम इंडिया की अभी और बेज्जती होनी बाकी  है

बता दें की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी स्टीव वॉ ने कहा कि ऐसा लगा रहा है कि भारतीय टीम बल्लेबाजी को लेकर अपने कप्तान विराट कोहली पर जरूरत से ज्यादा निर्भर दिखाई दे रही है यही और भी कई पहलूं है जिन पर बहस लगातार जारी है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोफ्री ने बॉयकाट ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की थी ।

इस दिग्गज ने किया दावा टीम इंडिया की अभी और बेज्जती होनी बाकी  है

यही नहीं उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को चेताया था कि लॉर्ड्स में कहर ढाने वाले एंडरसन नॉटिंघम में और अधिक खतरनाक होंगे । उन्होंने कहा यह मत समझिए की ट्रेंटब्रिज में कुछ भी आसान होने जा रहा है, क्योंकि वहां एंडरसन और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं।

इस दिग्गज ने किया दावा टीम इंडिया की अभी और बेज्जती होनी बाकी  है

नॉटिंघम में उनका बॉलिंग फिगर शानदार और स्टुअर्ट ब्रॉड का यह घरेलू मैदान है जहां उन्हें पूरा समर्थन प्राप्त होगा । गौरतलब है कि तीसरा टेस्ट मैच भारत के लिए करो या मरो जैसा रहने वाला है,

इस दिग्गज ने किया दावा टीम इंडिया की अभी और बेज्जती होनी बाकी  है

क्योंकि वह सीरीज में पहले ही  2-0 से पिछड़ी हुई है इससे पहले भारत ने  बर्मिंघम मेें 31 और   लॉर्ड्स में पारी और 159 रन से दूसरा  टेस्ट मैच गंवाया था इसलिए मुसबीत गले पड़़ी है ।

 

इस दिग्गज ने किया दावा टीम इंडिया की अभी और बेज्जती होनी बाकी  है

Share this story