Samachar Nama
×

…इस पौधे से तैयार होना वाला टीका एक झटके में खत्म कर देगा पोलियो वायरस

लंदन। वैज्ञाानिकों ने पोलियो वायरस को जड़ से खत्म करने देने वाला एक नया टीका तैयार किया है। आपको जानकारी के लिए बतादें पौधे से तैयार होने वाले इस पोलियो वायरस टीके को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा। इस नए टीके को वीएलपी से तैयार किया गया है। गौरतलब है कि पोलियो वायरस प्रतिरोधी
…इस पौधे से तैयार होना वाला टीका एक झटके में खत्म कर देगा पोलियो वायरस

लंदन। वैज्ञाानिकों ने पोलियो वायरस को जड़ से खत्म करने देने वाला एक नया टीका तैयार किया है। आपको जानकारी के लिए बतादें पौधे से तैयार होने वाले इस पोलियो वायरस टीके को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा। इस नए टीके को वीएलपी से तैयार किया गया है।

गौरतलब है कि पोलियो वायरस प्रतिरोधी वीएलपी इस पौधे पर उगते हैं। जिससे ये वीएलपी प्रोडक्शन की सूचना वाले जीन पौधे के उत्तकों में घुस जाते हैं। इसके बाद यह पौधा वीएलपी को ज्यादा मात्रा में उत्पन्न करता है।
आपको बतादें कि यह प्लांट खुद ही प्रोटीन एक्सप्रेशन क्रियाविधि करता है।

ब्रिटेन के एक अनुसंधान संगठन, जॉन इंस सेंटर के प्रोफेसर जॉर्ज लोमोनोसोफ के अनुसार यह वनस्पति विज्ञान और जंतु वाइरोलॉजी तथा संरचनात्मक जीव विज्ञान का एक अविश्वसनीय सहभागिता का अविश्नीय उदाहरण है।

हेल्थ की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

Share this story