Samachar Nama
×

इस बार कुंभ में छाए हैं ये 7 अनोखे बाबा, कोई मांग रहा पेट्रोल, कोई एक पैर पर रहता है खड़ा

जयपुर। जैसा की आप जानते हैं कि इन दिनों प्रयागराज में कुंभ मेला लगा हुआ है। जिसके चलते प्रयागराज में करोडों की संखिया में श्रृद्धालु आए हुए हैं। यहां पर हर अखाडे के साधु भी आए हुए हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुंभ मेले में लोगों के लिए आकर्षण बने हुए 7 बाबाओं
इस बार कुंभ में छाए हैं ये 7 अनोखे बाबा, कोई मांग रहा पेट्रोल, कोई एक पैर पर रहता है खड़ा

जयपुर।  जैसा की आप जानते हैं कि इन दिनों प्रयागराज में कुंभ मेला लगा हुआ है। जिसके चलते प्रयागराज में करोडों की संखिया में श्रृद्धालु आए हुए हैं। यहां पर हर अखाडे के साधु भी आए हुए हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुंभ मेले में लोगों के लिए आकर्षण बने हुए 7 बाबाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। जो इस कुंभ मेले में जर्जा का विषय बने हुए हैं।

रुद्राक्ष वाले बाबा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  इस बाबा का नाम शिवयोगी मौनी महाराज है। इस बाबा ने  11 हजार रुद्राक्षों की मालाएं धारण किए हुए हैं। जिसके चलते ये बाबा चर्चा में बने हुए हैं।

राधे बाबा

बता दें कि इन बाबा का नाम राधे बाबा है। इन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक राम मंदिन नहीं बनेगा ये अपना एक हाथ उपर रखेंगे। जिसके चलते बाबा पिछले 9 सालों से अपने एक हाथ को उपर करके ही रखते हैं।

खड़ेश्वरी बाबा

बता दें कि इन बाबा का नाम खड़ेश्वरी बाबा है। इन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा ये न तो बैठेंगे और नही  सोएंगे। तथा एक पैर पर ही खडे रहेंगे। जिसके बाद ये बाबा 4 सालों से बिना बैठे और लेटे एक ही पैर पर खडे हैं।

जटाधारी बाबा

ये बाबा अपने साथ मोबाइल और लैपटॉप लेकर प्रयागराज गए हैं।

गोल्डन बाबा

बता दें कि गोल्डन बाबा हमेशा सोने के गहनों से लदे हुए रहते हैं।

टोपी वाले बाबा

बता दें कि कुंभ  में इन दिनों टोपी बाबा लोगों के बीच काफई चर्चा में हैं।

पेट्रोल बाबा

इन बाबा का नाम संन्यासी सावन गिरी है ये बाबा अपनी कार के ऊपर बैठकर भक्तों से दक्षिणा में पेट्रोल मांग रहे हैं। जिसके चलते ये लोगों के लिए आकर्षण बने हुए हैं।

Share this story