Samachar Nama
×

आखिर क्यों रवि शास्त्री के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने

रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच बन गए हैं, पर हमें इस बात को बिलकुल भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए की टीम इंडिया का कोच पद हाल की दिनों कितना विवादों में रहा है, पहले कप्तान विराट से विवादों के बाद अनिल कुंबले ने इस्तीफा दे दिया, और एक लंबे प्रक्रिया के बाद टीम
आखिर क्यों रवि शास्त्री के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने

रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच बन गए हैं, पर हमें इस बात को बिलकुल भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए की टीम इंडिया का कोच पद हाल की दिनों कितना विवादों में रहा है, पहले कप्तान विराट से विवादों के बाद अनिल कुंबले ने इस्तीफा दे दिया, और एक लंबे प्रक्रिया के बाद टीम इंडिया का कोच बन गया ।

ये भी पढ़ें : क्या इस महान क्रिकेटर की भविष्यवाणी हो पाएगी सही, विराट तोड़ देंगे तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड, कमेंट में दें अपनी राय

रवि शास्त्री को कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद माना जाता है। और भारतीय टीम में और भी कई खिलाड़ी रवि शास्त्री से पहले से संपर्क रखते हैं । हाल में दिनों में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविंद्र चंद्र अश्विन से कोच के बारे में तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया ।

ये भी पढ़ें: आखिरकार मनमानी कर ही ली रवि शास्त्री ने और बना लिया अपनी पसंद का गेंदबाजी कोच

अश्विन कहा है कि कोच स्पोर्टिंग स्टॉफ के चयन से उनका कोई लेना देना नहीं है और इसलिए इस मामले  उनका बोलना सही नहीं होगा । साथ अश्विन ये भी कहा कि इस मुददे पर मिर बोलना सही नहीं होगा। क्योंकि ये मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है । हमेशा की तरह भारतीय टीम आगे बढ़ती रहेगी और फिर कुछ पता चल जाएगा कि फैसला सही था या नहीं।

ये भी पढ़ें : इस क्रिकेटर ने अपनी वाईफ के संग किया फोटो शेयर तो यूजर ने किए ऐसे -ऐसे भद्दे कमेंट  

आखिर क्यों रवि शास्त्री के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने

ये भी पढ़ें : Viral Video : जब इस क्रिकेट फैन ने खुलेआम किया इस दिग्गज खिलाड़ी को किस, तो खिलाड़ियों के बीच मच गया हड़कंप

रवि शास्त्री के मसले पर मीडिया से बातचीत करते हुए अश्विन मे बहुत सूझबूझ भरे जवाब दिए, वैसे तो उम्मीद की जा रही है कि पिछले की भांति ही अश्विन इस बार भी  अच्छी गेंदबाजी करेंगे । पिछले बार शानदार प्रदर्शन के लिए श्रीलंका की दौरे पर मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।रवि शास्त्री 2014-16 तक टीम के डायरेक्टर थे और तब अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था , अश्विन कई टीमों के विरुद्ध कमाल का प्रदर्शन किया है जिसमें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें भी शामिल रही हैं ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story