Samachar Nama
×

बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्में होती है जो कि हमें बहुत कुछ सीखा जाती है आज हम बात कर रहे है उन फिल्मों की जिनसे प्रेरित होकर टीवी के सीरियल बने।इस लिस्ट में जोधा अकबर,बाजीराव मस्तानी,चुपके-चुपके,विवाह,परदेश,बंदिनी,जब वी मेट,हम दिल दे चुके सनम,नगिना,नामकरण,बीबी नं 1,दम लगा के हईशा जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है।जो कि टीवी की कहानी में कमाल कर रही है।
बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

बॉलीवुड में सालभर में कई फिल्में बनती है आज हम बात कर रहे है उस फिल्म के बारे में जिनसे प्रेरित होकर कई टीवी सीरियल्स भी बने है जी हां सिर्फ इतना ही नहीं टीवी इंडस्ट्री में हर हफ्ते इन सीरियल्स की धूम रही है अब गौरतलब है भले ही फिल्म को सप्ताह में बदलती रहती है लेकिन ये सीरियल हर दिन कुछ ना कुछ नया लेकर आते है और दर्शको का बखुबी मनोरंजन करते है।तो आइए आज बात करते है फिल्मों से प्रेरित इन टीवी शोज के बारे मेःबॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

बाजीराव मस्तानी-पेशवा बाजीरावः पेशवा की कहानी रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म से इंस्पायर्ड थी।फिल्म बाजीराव मस्तानी तो अपने में ही सुपरहिट फिल्म है जिसका एक एक सीन दर्शको ने बड़े चाव से देखा है।उसी तरह शो भी काफी पॉपुलर रहा है।बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

जख्म-नामकरणः नामकरण की कहानी फिल्म जख्म की कहानी से मिलती जुलती थी जहां मुस्लिम का अफेयर एक हिंदी व्यक्ति से होता है और हिन्दू परिवार के लोग मुस्लिम होने की वजह से उन्हें स्वीकार नहीं करते।बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

चुपके चुपके- दिल से दिल तकः सीरियल की कहानी भी कुछ कुछ वैसी हैं जैसी सलमान की इस फिल्म की है।सीरियल में मैन लीड माँ नहीं बन सकती है उसके बाद वो परिवार की चोरी से किसी और की मदद से माँ बनना चाहती है।जैसा की फिल्म में दिखाया गया है।बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

परदेश-परदेश में है मेरा दिलः शाहरुख़ की परदेश और दृष्टी धामी का टीवी शो।इन दोनों की कहानी एक जैसी ही थी।नैना बत्रा विदेश जाती है जहां उसकी शादी की बात वीर से चल रही है।लेकिन नैना को राघव से प्यार हो जाता है जो वीर का दूर का रिश्तेदार होता और उनके साथ ही विदेश में रह रहा होता है।बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

बीवी न: 1-क्या हुआ तेरा वादाः इस सीरियल की कहानी सलमान जी फिल्म ‘बीवी न: 1’ से इंस्पायर्ड होती है ..सीरियल के लीड हीरो को किसी से प्यार हो जाता है और वो अपनी बीवी को छोड़ कर चला जाता है।बाद में प्रेफेशन में उसकी बीवी आगे बढती है।बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

विवाह-बिदाईः इस सीरियल में फिल्म विवाह की तरह रंगभेद दिखाया गया है।दो चचेरी बहने जो एक सांवली और एक रंग में गोरी होती है।जिसे उसकी चाची बिलकुल पसंद नहीं करती है।शो को काफी पसंद किया गया था।वही शो की स्टार कास्ट  भी काफी पॉपुलर हुई थी।बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

जब वी मेट-लव यू जिंदगीः इस सीरियल की कहानी जब वी मेट में करीना के किरदार गीत पर आधारित थी।फिल्म काफी पसंद की गई थी हालांकि ये शो दर्शकों के मन में जगह बना पाने में नाकामियाब रहा था।बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

जोधा अकबर- जोधा अकबरः बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में शामिल इस फिल्म पर शो भी इसी नाम का बना जिसे काफी पसंद किया जाता था।शो में जोधा अकबर की पूरी कहानी को दिखाया गया था।बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

नगीना-नागिनः टीवी के सबसे हिट शो जो कि हर हफ्ते टीआरपी में कमाल करता है इस शो में मौनी रॉय ने पहली बार नागिन की भूमिका निभाई थी।वही ये फिल्म नगिना से प्रेरित शो है जिसमें श्रीदेवी ने नागिन की भूमिका निभाई थी।बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

दम लगा के हईशा-बढ़ो बहुःसाल 2015 में रिलीज हुई ये आयुष्मान, भूमि की सुपरहिट फिल्म थी।जिसे एंड पिक्चर्स चैनल पर प्रिंस और एक्ट्रेस ने कहानी दोहराई थी।शो को काफी पसंद किया गया था।बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

हम दिल दे चुके सनम- जाना न दिल से दूरः इस सीरियल की कहानी फिल्म हम दिल दे चुके सनम में अजय देवगन और ऐश्वर्या के रिश्ते से इंस्पायर्ड थी।संजय लीला भंसाली की ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी जिसमें अजय देवगन, सलमान खान और ऐश्वर्या मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्में होती है जो कि हमें बहुत कुछ सीखा जाती है आज हम बात कर रहे है उन फिल्मों की जिनसे प्रेरित होकर टीवी के सीरियल बने।इस लिस्ट में जोधा अकबर,बाजीराव मस्तानी,चुपके-चुपके,विवाह,परदेश,बंदिनी,जब वी मेट,हम दिल दे चुके सनम,नगिना,नामकरण,बीबी नं 1,दम लगा के हईशा जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है।जो कि टीवी की कहानी में कमाल कर रही है। बॉलीवुड से होकर निकले टीवी के शो, हर किसी ने दी मात

Share this story