Samachar Nama
×

ओप्पो फोन के इस दमदार वेरिएंट को 26 अप्रैल को लाँच किया जायेगा

ओप्पो स्मार्टफोन भी अपनी दुनिया में अपना विशेष स्थान रखता हैं। इस कंपनी ने अपने कई स्मार्टफोन लाँच किए है और वो हिट भी रहे हैं। अब सामने खबर आयी है कि Oppo F11 Pro Marvel’s Avengers Limited Edition को जल्द ही पेश कर सकती हैं। इसको पहले मलेशिया में लाँच किए जाने की खबर
ओप्पो फोन के इस दमदार वेरिएंट को 26 अप्रैल को लाँच किया जायेगा

ओप्पो स्मार्टफोन भी अपनी दुनिया में अपना विशेष स्थान रखता हैं। इस कंपनी ने अपने कई स्मार्टफोन लाँच किए है और वो हिट भी रहे हैं। अब सामने खबर आयी है कि Oppo F11 Pro Marvel’s Avengers Limited Edition को जल्द ही पेश कर सकती हैं। इसको पहले मलेशिया में लाँच किए जाने की खबर सामने आयी थी, अब इसको भारत में पेश किया जा सकता हैं।ओप्पो फोन के इस दमदार वेरिएंट को 26 अप्रैल को लाँच किया जायेगा

कहा जा रहा है कि इस फोन को अमेजन पर उपलब्ध कराया जायेगा। कंपनी ने अपने इस फोन के स्पेसल वेरिएंट को 26 अप्रैल को पेश किया जायेगा। इस फोन की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कुछ नही कहा गया हैं। फोन के रियर में खास होगा कि सिमेट्रिकल हेक्सागॉनल पैटर्न दिया जायेगा। फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैं।ओप्पो फोन के इस दमदार वेरिएंट को 26 अप्रैल को लाँच किया जायेगा

इस फोन के पिछले क्षेत्र में आपको फिंगर प्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता हैं। कहा जा रहा है कि इस फोन को ऊर्जा देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती हैं जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस नए एडिशन में आपको कुछ नया देखने को मिल सकता हैं।ओप्पो फोन के इस दमदार वेरिएंट को 26 अप्रैल को लाँच किया जायेगा

इस नए एडिशन में 6 जीबी रैम दी जा सकती हैं। वही इसमें सेव करने के लिए 128 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती हैं। यह तो आपको पता ही है कि इस फोन के पुराने एडिशन में पाॅप अप सेल्फी कैमरा दिया गया हैं। शायद नए एडिशन में भी आपको यही मिलेगा। कई फीचर्स पुराने फोन से मिलते ही होगें। यह फोन वाॅलपेपर व कई थीम के साथ आयेगा। ओप्पो फोन के इस दमदार वेरिएंट को 26 अप्रैल को लाँच किया जायेगा

Oppo F11 Pro Marvel's Avengers Limited Edition को भारत में 26 अप्रैल को लाँच किया जा सकता है, इसमें पुराने एडिशन से कुछ अलग फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन में कैरेक्टर का आइकॉनिक शील्ड होगा जो फोन के स्टेंड होल्डर का काम करेगा। नए एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन के मध्य अंतर स्टोरेज का हो सकता हैं।

Share this story