Samachar Nama
×

बारिश में फटी एड़ियों से निजात देकर खूबसूरत पैरों का धनी बना देगा आपको यह आसान सा उपाय

जयपुर । बारिश के सीजन में अक्सर नमी के कारण हमारे पैरों में बहुत अजीब सी दरारे बन जाती है जिसमें गंदगी भरते भी समय नहीं लगता है । यह गंदगी हमारे पैरों की एड़ियों को क्षति पहुंचा देती है और हमारे पैरों की एड़ियाँ फटने लगती है । हाँ यह सर्दी से में फटने
बारिश में फटी एड़ियों से निजात देकर खूबसूरत पैरों का धनी बना देगा आपको यह आसान सा उपाय

जयपुर । बारिश के सीजन में अक्सर नमी के कारण हमारे पैरों में बहुत अजीब सी दरारे बन जाती है जिसमें गंदगी भरते भी समय नहीं लगता है । यह गंदगी हमारे पैरों की एड़ियों को क्षति पहुंचा देती है और हमारे पैरों की एड़ियाँ फटने लगती है । हाँ यह सर्दी से में फटने वाले एड़ियों से थोड़ी अलग हितो है क्योंकि यह दर्द और खून से सनी नहीं होती । बारिश में फटी एड़ियों से निजात देकर खूबसूरत पैरों का धनी बना देगा आपको यह आसान सा उपाय
पर इस तरह की फटी एड़ियाँ जिनमें दर्द भी नहीं होता है और गंदगी भी होती है वह पैरों में संक्रामण का बड़ा कारना बन जाती है ऐसे में इनको ठीक करना बहुत ही जरूरी हो जाता है । आइये जानते हैं इस बारे में की क्या है यह ? बारिश में फटी एड़ियों से निजात देकर खूबसूरत पैरों का धनी बना देगा आपको यह आसान सा उपाय
टब में या बाल्टी में हल्का गर्म पानी डालें। इसमें एक टेबलस्पून नमक, आधा कप नींबू का रस, दो टेबलस्पून ग्लिसरीन, दो टीस्पून गुलाबजल मिलाएं। पैरों को करीब 15 मिनट पानी में रहने दें और फिर हल्का-हल्का स्क्रब करें। कोमल एड़ियां पाने के लिए सप्ताह में दो बार इसे करें।बारिश में फटी एड़ियों से निजात देकर खूबसूरत पैरों का धनी बना देगा आपको यह आसान सा उपाय

एक आधी बाल्टी गर्म पानी में आधा कप शहद डालें। इसे मिक्स करें और करीब 10 से 20 मिनट पैर डूबे रहने दें। इस दौरान प्यूमिक स्टोन से एड़ियों को हल्का रब करते रहें। यह तरीका सप्ताह में तीन बार अपनाएंबारिश में फटी एड़ियों से निजात देकर खूबसूरत पैरों का धनी बना देगा आपको यह आसान सा उपाय
बादाम और नारियल के तेल में रूखी त्वचा को सॉफ्ट करने की क्वॉलिटी अन्य तेलों को मुकाबले ज्यादा होती है। रात को इनसे अच्छे से एड़ियों की मालिश करें और फिर सॉक्स पहन लें। कुछ ही दिनों आपको फर्क दिखने लगेगा

Share this story