Samachar Nama
×

मच्छर को 2 किलोमीटर दूर से ही मार गिराएगा यह राडार

जयपुर। मच्छरों की भिनभिन से परेशान लोगों के लिए एक खुशखबरी है। चीन ने मच्छरों को मारने के लिए एक शक्तिशाली राडार बना लिया है। जी हां, यह इतना पावरफुल राडार है कि कहीं भी छुपे हुए मच्छरों को चुन चुन कर निशान बनाएगा। और वो भी पूरे 2 किलोमीटर दूर से ही। इस राडार
मच्छर को 2 किलोमीटर दूर से ही मार गिराएगा यह राडार

जयपुर। मच्छरों की भिनभिन से परेशान लोगों के लिए एक खुशखबरी है। चीन ने मच्‍छरों को मारने के लिए एक शक्तिशाली राडार बना लिया है। जी हां, यह इतना पावरफुल राडार है कि कहीं भी छुपे हुए मच्छरों को चुन चुन कर निशान बनाएगा। और वो भी पूरे 2 किलोमीटर दूर से ही। इस राडार को बनाने की चीन की एक खास वजह है।मच्छर को 2 किलोमीटर दूर से ही मार गिराएगा यह राडार

दरअसल चीन ने यह राडार खास तौर पर अपने सैनिकों के लिए बनाया है। गौरतलब है कि चीनी सैनिकों को जंगल और दुर्गम बीहड़ इलाकों में तैनात किए जाने पर मच्छरों से सबसे ज्यादा नुकसान होता है। आए दिन सेना के जवान दुश्मन की गोली के बजाय खतरनाक मच्‍छरों के काटने से मारे जाते हैं। आम तौर पर जंगलों में पाए जाने वाले मच्‍छरों के काटने से सैनिकों को मले‍रिया, डेंगू और जीका वायरस से फैलने वाली कई घातक जानलेवा बीमारियां हो जाती हैं।मच्छर को 2 किलोमीटर दूर से ही मार गिराएगा यह राडार

ऐसे में सेना के सबसे बड़े दुश्‍मन मच्‍छरों का खात्मा करने के लिए चीनी वैज्ञानिकों ने यह अनोखा राडार बनाया है। हम बता दे कि मच्‍छरों से डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियों का खतरा चीन ही नहीं बल्कि भारत समेत पूरी दुनिया में फैला हुआ है। यह राडार दो किलोमीटर दूर से ही मच्‍छरों की सेना को खोज खोज कर मारने में सक्षम है।मच्छर को 2 किलोमीटर दूर से ही मार गिराएगा यह राडार

चीन का यह राडार मच्‍छरों को ठीक उसी तरह खोज खोजकर मारता है, जैसे सेना का गोरिल्ला दल छुपकर सर्जिकल स्ट्राइक करता है। यह राडार यहां वहां छिपे हुए मच्छरों की तरंगों को पकड़कर उन्हें तुरंत मार गिराता है। बता दे कि इस राडार का विकास बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में मौजूद रक्षा प्रयोगशाला में किया गया है। अभी इसके उन्नत प्रोटोटाइप का परीक्षण चल रहा है। जल्द ही यह राडार सेना के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Share this story