Samachar Nama
×

भारत का यह खिलाडी 300 मैचों में हुआ है सिर्फ एक बार रन आउट

जयपुर. क्रिकेट के खेल में फिटनेस का होना सबसे जरूरी है। फिटनेस है तो आप क्रिकेट में अच्छा खेल सकते हो। क्रिकेट में स्टंप आउट,कैच आउट और बोल्ड होना सही है। लेकिन बात अगर रन आउट की जाए तो वह सबसे खराब होता है। क्योंकि रन आउट एक मुफ्त का विकेट होता है। जो बल्लेबाज
भारत का यह खिलाडी 300 मैचों में हुआ है सिर्फ एक बार रन आउट

जयपुर. क्रिकेट के खेल में फिटनेस का होना सबसे जरूरी है। फिटनेस है तो आप क्रिकेट में अच्छा खेल सकते हो। क्रिकेट में स्टंप आउट,कैच आउट और बोल्ड होना सही है। लेकिन बात अगर रन आउट की जाए तो वह सबसे खराब होता है। क्योंकि रन आउट एक मुफ्त का विकेट होता है। जो बल्लेबाज अपनी गलती से अपने विकेट को दे देता है।

भारत का यह खिलाडी 300 मैचों में हुआ है सिर्फ एक बार रन आउट

हम मेैच में देखते है कि बल्लेबाज अपनी गलती से रन चुराने के चक्कर में होता हैं और वह इसी गलती की वजह से रन आउट हो जाता है। तब उसे बहुत गुस्सा आता है। लेकिन हम इस खबर में एक ऐसे बल्लेबाज की बात करेंगें जो सिर्फ एक बार ही रन आउट हुए है। उस खिलाडी ने अब तक लगभग 300 मैच खेल लिए है। इन मैचों में सिर्फ एक बार हेी रन आउट हुए है।

भारत का यह खिलाडी 300 मैचों में हुआ है सिर्फ एक बार रन आउट

जी हां हम बात कर रहे है पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की । धोनी अभी तक सिर्फ एक बार ही रन आउट हुए हैै। धोनी की फिटनेस बहुत अच्छी है। वे मैदान पर बहुत तेज भागते हैं। धोनी जब बल्लेबाजी करते हैं । तो सामने वाले बल्लेबाज के सामने समस्या खडी हो जाती है कि कही मै रन लेने के चक्कर में आउट ना हो जाउ।

भारत का यह खिलाडी 300 मैचों में हुआ है सिर्फ एक बार रन आउट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी जो चिते से भी तेज है।महेंद्र सिंह धोनी ने अपने डेब्यू मैच में ही रन आउट हुए थे।उसके बाद 300 मैच में सिर्फ 1 बार रन आउट हुए है जब वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल मैच था।उस मैच में धोनी ने 76 रन का अहम योगदान देकर रन आउट हुए थे।

भारत का यह खिलाडी 300 मैचों में हुआ है सिर्फ एक बार रन आउट

इसलिए धोनी की रफ्तार को चीते की रफ्तार कहा जाता है। धोनी विकेट के बीच बहुत तेज भागते है। वे विपक्षी खिलाडियों को कोई मौका ही नहीं देते है। कई मैचों में धोनी ने अपनी रफ्तार के आगे विपक्षी खिलाडियों को लोहा मनमाया है। धोनी ने कई मैचों में ​अपनी फिटनेस का सबूत भी दिया है। इसके अलावा वे विकेैट के पीछे भी बहुत तेज भागते है।

Share this story