Video: ये दिग्गज खिलाड़ी मैच में कुछ इस तरह हो गया रन आउट देखकर आप भी चौंक जाओगे
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच जारी है और मैच का आज तीसरा दिन था जिसमें भारत दूसरी पारी में 189 पर 3 विकेट है, श्रीलंका ने दूसरी पारी में 291 रन बनाए थे । इस टेस्ट मैच से जुड़ा हुआ एक वीडियो सामने आया है जिसमें उपल थरंगा बड़े ही अजीब तरह से आउट हो गए ।
ये भी पढ़ें: VIDEO : लानत है इस बल्लेबाज पर जो क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी गेंद पर उड़वा बैठा स्टंप
600 रनों के पहाड़ के स्कोर के समय श्रीलंका की पहली पारी की शुुरुआत अच्छी नहीं रही है और दूसरे ओवर में उमेश यादव ने पहला झटका दे दिया है, दिमुथ करुनारत्ने आउट होकर चलते बने शुरुआती तीन विकेटों के बाद थरंगा, अपनी लय मेंं पारी को आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़ें : कोच भले ही ना बन पाएं हो सहवाग पर अब खेल मंत्रालय ने सौंप दिया है ये बड़ा काम
तभी श्रीलंकाई पारी के 34 ओवर में रवींद्र जडेजा की आखिरी गेंद पर थरंगा सिली पाइंट के तरफ शॉट खेला , और अभिनव मुकुंद ने शानदार फील्डिंड करते हुए गेंद को तेजी से पकड़ा । और वापस शाहा की तरफ फेंक दिया। क्रीज से बाहर निकले थरंगा वापस क्रीज पर पहुंचे पर शाहा ने स्टंप को उड़ा दिया, तब उपल थरंगा का बल्ला हवा में था और वो रन आउट हो गया ।
At least Upul Tharanga can console himself by knowing that if this happened in October, he wouldn't be out pic.twitter.com/nrqwNxg9vH
— Derek Alberts (@derekalberts1) July 27, 2017

