Samachar Nama
×

इस पौधे से करें मधुमेह और एलर्जी जैसी समस्याओं को दूर

हमारे पास अनेकों पेड़ पौधे ऐसे उपलब्ध हैं जिनमे कुछ न कुछ खास तरह के गुण पाए जाते हैं जो हमें अलग अलग तरह के रोगों से मुक्ति दिलाता है| आयुर्वेदिक तरीकों से इलाज करने वाले औषधि के गुणों से भरपूर इन्ही पौधों में से एक है सदाबहार का पौधा जिसे हम नयनतारा के नाम
इस पौधे से करें मधुमेह और एलर्जी जैसी समस्याओं को दूर

हमारे पास अनेकों पेड़ पौधे ऐसे उपलब्ध हैं जिनमे कुछ न कुछ खास तरह के गुण पाए जाते हैं जो हमें अलग अलग तरह के रोगों से मुक्ति दिलाता है| आयुर्वेदिक तरीकों से इलाज करने वाले औषधि के गुणों से भरपूर इन्ही पौधों में से एक है सदाबहार का पौधा जिसे हम नयनतारा के नाम से भी जानते हैं| इसके पत्ते काफी हलके होते हैं इसलिए बहुत अधिक पानी की आवश्यकता नहीं पड़ती और ये कहीं भी आसानी से फल फूल जाता है| इस पौधे का इस्तेमाल पूजा अर्चना के लिए भी किया जाता है और कई तरह के रंगों में देखे जाते हैं| आइये जानते हैं क्या है सदाबहार के फायदे|इस पौधे से करें मधुमेह और एलर्जी जैसी समस्याओं को दूर

सदाबहार कई रंगो में दिखाई देता है इसलिए आपको बता दें की सफ़ेद रंग के सदाबहार के पत्तों का सुबह के समय खाली पेट सेवन करने से मधुमेह जैसे रोग में आराम मिलता है क्यूंकि यह हमारे ब्लड शुगर को कण्ट्रोल करने में सहायक मना जाता है|इस पौधे से करें मधुमेह और एलर्जी जैसी समस्याओं को दूर

मधुमेह को नियंत्रित करने के साथ साथ सदाबहार के और भी कई लाभ होते है और यह कई तरह की समस्याओं से छुटकारा भी दिलाता है| सदाबहार की खास बात है उसके पत्तों को तोड़ने पर निकलने वाला सफ़ेद पदार्थ और इसी सफ़ेद पदार्थ को चोट पर लगाने से चोट ठीक होती है| चोट लगने पर इससे निकलने वाले सफ़ेद पदार्थ को दूध में मिला कर चोट के स्थान पर लगाने से चोट जल्दी पक जाती है और उसका मवाद बहार निकल आता है और इससे चोट जल्दी ठीक हो जाती है|इस पौधे से करें मधुमेह और एलर्जी जैसी समस्याओं को दूर

सदाबहार की पत्तों को तोड़ने पर जो सफ़ेद पदार्थ निकलता है उससे खाज खुजली में आराम मिलता है| इससे निकलने वाले सफ़ेद पदार्थ के लेप को खाज खुजली वाली जगहों पर लगाने से आराम मिलता है| सदाबहार का पौधा संक्रमण से भी बचाव करता है| अक्सर चोट लग जाने के बाद संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है तो इसीलिए इससे निकलने वाले सफ़ेद पदार्थ को चोट पर या संक्रमित स्थान पर लगाने से संक्रमण दूर हो जाता है और चोट जल्दी सूख भी जाती है|इस पौधे से करें मधुमेह और एलर्जी जैसी समस्याओं को दूर

बवासीर होने पर सदाबहार की पत्तियों को कूंचकर लगाने से आराम मिलता है साथ ही मुंहासो पर भी इसकी पत्तियों का लेप लगाने से मुहासे जल्दी ठीक हो जाते हैं| किसी तरह की एलेर्जी होने पर भी इसके लेप को दिन में दो बार लगाने से आराम मिलता है और साथ ही मधुमक्खी के डंक मरने पर भी सदाबहार के पत्तों से बने लेप का इस्तेमाल किया जा सकता है|

इस पौधे से करें मधुमेह और एलर्जी जैसी समस्याओं को दूर

इन अनेक गुणों वाला यह सदाबहार का पौधा शायद इसीलिए सदाबहार कहलाता है क्यूंकि यह एक तो आसानी से किसी भी स्थान पर खिल जाता है और साथ ही इसमें हमारी बीमारियों के कई उपाय भी छुपे हैं| होनी इन समस्याओं से निजात पाने के लिए आप भी सदाबहार के पौधे का उपयोग ज़रूर करें|

Share this story