Samachar Nama
×

10वीं पास इस शख्स ने बना दी गोलगप्पे वाली मशीन, ऐसे खिलाती है गोल गप्पे

दोस्तों, आज हम आपको गुजरात के एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पानी पुरी खिलाने वाली मशीन बनाई हैं । बता दें कि ये शख्स गुजरात में रहता हैं । इस मशीन में आप दस रुपए का सिक्का अथवा दस से सौ रुपए तक का नोट डालेंगे तो वह अपने
10वीं पास इस शख्स ने बना दी गोलगप्पे वाली मशीन, ऐसे खिलाती है गोल गप्पे

दोस्तों, आज हम आपको गुजरात के एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पानी पुरी खिलाने वाली मशीन बनाई हैं । बता दें कि ये शख्स गुजरात में रहता हैं । इस मशीन में आप दस रुपए का सिक्‍का अथवा दस से सौ रुपए तक का नोट डालेंगे तो वह अपने आप गिनकर गोलगप्पे परोस देगी । गोलगप्पे की इस मशीन का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस हो रहा है । वीडियो में मशीन की खासियत बता रहा व्यक्ति कहता है कि इसे बनाने में नौ महीने लगे ।

अब आपको बता दें कि, इस शख्स का नाम भरत भाई प्रजापति हैं जो कि दसवीं तक पढे लिखे हैं । वे गांव में एक मोबाइल शॉप चलाते हैं, कुछ माह से उनके दिमाग में गोलगप्पे की ऑटोमैटिक मशीन बनाने का विचार चल रहा था। इसके लिए वे कई जगह से अलग अलग साधन व पाटर्स जुटा रहे थे और आखिरकार उन्होंने इस मशीन को तैयार ही दिया ।

 

 

Share this story