Samachar Nama
×

इस महान क्रिकेटर ने सिखाए थे ऐसे कुछ गुर, जिसके दम पर श्रीलंका ने भारत को दे डाली करारी मात

चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में श्रीलंका ने भारत को 9 विकेट से मात दे दी है। इसके पीछे छुपे हुए राज को श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने खोला दिया है । उन्होंने उस व्यक्ति का बारे बताए जिन्होंने ने टीम की जीतने के लिए टिप्स दिए थे । श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने
इस महान क्रिकेटर ने सिखाए थे ऐसे कुछ गुर, जिसके दम पर श्रीलंका ने भारत को दे डाली करारी मात

चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में श्रीलंका ने भारत को 9 विकेट से मात दे दी है। इसके पीछे छुपे हुए राज को श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने खोला दिया है । उन्होंने उस व्यक्ति का बारे बताए जिन्होंने ने टीम की जीतने के लिए टिप्स दिए थे ।

श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने यह बात कही है कि कुमार संगाकारा के द्वारा दी गई टिप्स के  आधार पर ही हम भारत को हराया पाया । श्रीलंका के लिए भारत के विरुद्ध करो या मरो का मुकाबला था । जिसमें उसने अपनी क्षमतों को प्रयोग करते हुए भारत को शिकस्त  दे डाली ।

इस महान क्रिकेटर ने सिखाए थे ऐसे कुछ गुर, जिसके दम पर श्रीलंका ने भारत को दे डाली करारी मात
kumar sangakkara

भारत  के मुकाबले से पहले कुमार संगाकारा ने श्रीलंकाई टीम के साथ समय बिताया था । इसी संबंध में मैच जीतने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कुमार संगाकारा धन्यवाद किया है कि  उन्होंने कि युवा बल्लेबाज कुसाल मेंडिस को उपयोग टिप्स दिए जिसकी बदौलत वे 89 रन की बेहतरीन पारी का योगदान भारत के खिलाफ दे पाए।

मैथ्यूज ने माना ही की कुमार संगाकारा ने मेडिंस को बल्लेबाजी की टिप्स दी हैं। मैथ्यूज ने कहा है कि वे हमे कई अच्छी चीजें सिखाते है पिच के बारे में वे हमे टिप्स देते हैं । बता दें की भारत से पहले श्रीलंका को को दक्षिण अफ्रीका से करारी हार मिली थी।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

 

ये भी पढ़़े —

चैंपियंस ट्रॉफी: कप्तान विलियमसन ने खेली अर्द्धशतकीय पारी , दो विकेट के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार

चैंपियंस ट्रॉफी : गुप्टिल के रुप में न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका

चैंपियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड को ल्यूक रोंची के रुप में पहला झटका ,गुप्टिल अर्द्धशतक के करीब

video: ये पाक क्रिकेटर मैदान पर ऐसा कुछ कर बैठा जिससे अब इसकी उड़ रही है खिल्ली

चैंपियंस ट्रॉफी: न्यूजीलैैंड ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

फिक्स है चैंपियंस ट्रॉफी, लिखी लिखाई स्क्रिप्ट के हिसाब से हारे और जीते जा रहे हैं मैच, पढ़िए कैसे चल रहा है फिक्सिंग का खेल

Share this story