Samachar Nama
×

आपके मोबाइल पर भी सेव है यह नम्बर तो रहें सावधान, वरना पड़ सकते हैं इस मुसीबत में

जयपुर। ख़बरों की माने तो छत्तीसगढ़ राज्य में दो दिन पहले हजारों लोगों के मोबाइल पर यूनिक आइडेंटिफिकेश अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर एक टोल फ्री नंबर सेव हुआ है जो कि 1800-300-1947 है। यह नंबर स्मार्टफोन पर बिना सेव किए ही डाउनलोड हुए ही सेव हो चुका है।इस फोन नंबर पर कॉल करके
आपके मोबाइल पर भी सेव है यह नम्बर तो रहें सावधान, वरना पड़ सकते हैं इस मुसीबत में

जयपुर। ख़बरों की माने तो छत्तीसगढ़ राज्य में दो दिन पहले हजारों लोगों के मोबाइल पर यूनिक आइडेंटिफिकेश अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर एक टोल फ्री नंबर सेव हुआ है जो कि 1800-300-1947 है। यह नंबर स्मार्टफोन पर बिना सेव किए ही डाउनलोड हुए ही सेव हो चुका है।इस फोन नंबर पर कॉल करके देखा गया तो कोई जवाब नहीं आया । जबकि आधार का असली टोल फ्री नंबर 1947 है।आपके मोबाइल पर भी सेव है यह नम्बर तो रहें सावधान, वरना पड़ सकते हैं इस मुसीबत में

असली नंबर पर जब कॉल किया तो इसमें रिंग गई साथ ही इसमें यह ऑपरेट हुआ । बता दें की 1947 आधार का असली टोल फ्री नंबर है। यह टोल फ्री नंर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बज से रात 11 बजे तक जारी रहता है वहीं रविवार को यह नंबर 9 से 5 बजे तक चालू रहता है ।

आपके मोबाइल पर भी सेव है यह नम्बर तो रहें सावधान, वरना पड़ सकते हैं इस मुसीबत में

आधार से संबंधित जानकारी इस टोल फ्री नंबर से लिया जा सकता है । यही नहीं ख़बरों में यह बात भी सामने आई है कि सोशल मीडिया पर अचानक सेव हुए संदिग्ध नंबर के बारे में कई तरह की बातें की जा रही हैं । इस नंबर को मोबाइल से तुरंत डिलीट करने की सलाह दी जा रही है ।

आपके मोबाइल पर भी सेव है यह नम्बर तो रहें सावधान, वरना पड़ सकते हैं इस मुसीबत में

क्योंकि कहा जहा है कि 1800-300-1947 नंबर से मोबाइल डाटा से खतरा हो सकता है। इससे पहले अगस्त में यूआरइडीएआई ने कहा – नंबर गलत है। उनके अनुसार यह नंबर पुराना है और मान्य नहीं है आधार के लिए 1947 टोल नंबर दो वर्षों से चल रहा है इस संबंध में मोबाइल ऑपरेटर सॉफ्टवेयर कंपनियों की जिम्मेदारी तय की गई थी । टेलीकॉम कंपनी के आधिकरियों ने कहा है कि कोई भी अवांछित नंबर बिना उपभोक्ताओं के सहमति के बिना सेवा नहीं किया जा सकता है।

आपके मोबाइल पर भी सेव है यह नम्बर तो रहें सावधान, वरना पड़ सकते हैं इस मुसीबत में

Share this story