Samachar Nama
×

चैत्र नवरात्रि : इस विधि से करें देवी कालरात्रि की पूजा, मिलेगी नौकरी में पदोन्नती

जयपुर। आज चैत्र नवरात्रि की आज शुक्ल सप्तमी पर देवी दुर्गा की सातवी शक्ति देवी कालरात्रि की पूजा की जाएगी। इनका वर्ण रात्रि के सामान काला है जिस कारण से इनका नाम कालरात्रि पड़ा। इनको देवी दुर्गा ने रक्तबीज नामक असुर के वध के लिए अपने तेज से उत्पन्न किया। कु़ड़ली में देवी कालरात्रि शनि
चैत्र नवरात्रि : इस विधि से करें देवी कालरात्रि की पूजा, मिलेगी नौकरी में पदोन्नती

जयपुर। आज  चैत्र नवरात्रि की आज शुक्ल सप्तमी पर देवी दुर्गा की सातवी शक्ति देवी कालरात्रि की पूजा की जाएगी। इनका वर्ण रात्रि के सामान काला है जिस कारण से इनका नाम कालरात्रि पड़ा। इनको देवी दुर्गा ने रक्तबीज नामक असुर के वध के लिए अपने तेज से उत्पन्न किया।

चैत्र नवरात्रि : इस विधि से करें देवी कालरात्रि की पूजा, मिलेगी नौकरी में पदोन्नती

कु़ड़ली में देवी कालरात्रि शनि ग्रह पर अपना आधिपत्य रखती हैं, शनि ग्रह का संबंध दशम और एकादश भाव से होता है। इनका भयानक स्वरूप पापियों के नाश के लिए है। इनकी पूजा शुभ फलदायी होती है जिस कारण से इनको शुभंकारी भी कहा जाता हैं। देवी अपने भक्तों को सदैव शुभ फल प्रदान करती हैं।

चैत्र नवरात्रि : इस विधि से करें देवी कालरात्रि की पूजा, मिलेगी नौकरी में पदोन्नती

शास्त्रनुसार देवी का रंग काजल के समान है। इनके त्रिनेत्र हैं व शरीर से बिजली की भांति किरणें निकालती  हैं। कंठ में विद्युत माला लिए देवी के बिखरे केश हवा में लहरा कर डर पैदा करते हैं। देवी गर्दभ की सवारी करती हैं तथा इनकी ऊपरी दाईं भुजा से भक्तों को वरदान देती हैं,  निचली दाईं भुजा से आशीर्वाद देती हैं। बाईं भुजा में तलवार व खड्ग धारण किया है।

चैत्र नवरात्रि : इस विधि से करें देवी कालरात्रि की पूजा, मिलेगी नौकरी में पदोन्नती

 

इनकी पूजा के लिए मंदिर में पश्चिम दिशा की ओर नीला वस्त्र बिछाकर देवी की मूर्ती स्थापित कर विधिवत पूजा करें।तिल के तेल का दीपक जलाए,  लोहबान की धूप जलाए,  काजल का तिलक करें,  नीले फूल चढ़ाएं व रेवड़ियों का भोग लगाएं व पूजा के बाद भोग प्रसाद स्वरूप वितरित करें।

चैत्र नवरात्रि : इस विधि से करें देवी कालरात्रि की पूजा, मिलेगी नौकरी में पदोन्नती

मंत्र ॐ कालरात्र्यै देव्यै: नमः॥ इस मंत्र का जाप करें।

उपाय

  • पदोन्नति  के लिए देवी कालरात्रि पर लौंग चढा कर उसमें से 10 ऑफिस की दराज में रखें।
  • धन लाभ के लिए देवी कालरात्रि पर सिक्के चढ़ाकर उसमें से 11 सिक्के तिजोरी में रखें।
  • ग्रह बाधा की शांति के लिए देवी कालरात्रि पर काली मिर्च चढ़ा कर उसमें से 12 दाने जलप्रवाह करें।

 

Share this story